×

IIFA Awards 2022: ग्रीन कारपेट में दिखे सितारे, जैकलिन से लेकर इन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

IIFA Awards 2022: आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स 2022 का आगाज़ हो चुका है इस बार ये ग्रैंड फंक्शन अबू धाबी में हो रहा है। आइये जानते हैं किस किस सितारे ने इस दौरान वहां शिरकत की।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Jun 2022 9:58 AM IST
IIFA Awards 2022
X

IIFA Awards 2022 (Image Credit-Social Media)

IIFA Awards 2022: आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स 2022 का आगाज़ हो चुका है इस बार ये ग्रैंड फंक्शन अबू धाबी में हो रहा है। जिसमे सितारों ने अपना जलवा ग्रीन कारपेट पर बिखेरा। इसकी शुरुआत 2 जून से हो चुकी है और ये 4 जून यानी आज रात तक जारी रहेगा। ये समारोह तीन दिन तक चलता है। जिसमे कई सितारे लगातार शामिल हो रहे हैं। आइये जानते हैं किस किस सितारे ने इस दौरान वहां शिरकत की।

बीते कल इस फंक्शन से जुडी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई जिसमे भी कई सितारे नज़र आये। जिनमे सलमान खान,दिव्या खोसला कुमार,शाहिद कपूर,टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, और नोरा फतेही नज़र आये। ये सभी आईफा नाईट में परफॉर्म भी करेंगे। दरअसल दो साल से कोरोना महामारी के चलते आईफा अवार्ड्स नहीं हो पाए थे। लेकिन इस साल से इसे पूरे जोश के साथ फिर से शुरू किया गया है।

आइये अब उन सितारों की तस्वीरें देखें जिन्होंने ग्रीन कारपेट पर अपनी दिलकश अदाएं दिखाई.......

रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और जिनेलिया (Genelia D'Souza) ने कुछ इस अंदाज़ में अपना जलवा दिखाया। दोनों को बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल भी कहा जाता है।


Ritesh Deshmukh and Genelia D'Souza (Image Credit-Social Media)

लारा दत्ता (Lara Dutta) हमेशा की तरह इस बार भी बेहद खूबसूरत नज़र आईं उन्होंने शिमिरी गाउन पहना हुआ था जिसमे वो बला की खूबसूरत नज़र आ रहीं थीं।

Lara Dutta (Image Credit-Social Media)

फरदीन खान (Fardeen Khan) ने अपने ट्रांसफोर्मेड अवतार में इस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी। वो काफी दिनों से फ़िल्मी दुनिया की चका चौंद से दूर है और उनकी एक तस्वीर भी कुछ समय पहले टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई थी जिसमे फरदीन ने काफी ज़्यादा वेट पुट ऑन किया था लेकिन आईफा में फरदीन काफी फिट नज़र आये।


Fardeen Khan (Image Credit-Social Media)

मनीष पॉल (Manish Paul) का अंदाज़ हमेशा ही कुछ अलग होता है,और इस बार भी वो आईफा में कुछ यूँ पहुंचे

Manish Paul (Image Credit-Social Media)

ऐ आर रहमान (A.R Rehman) भी आईफा पर पहुंचे


A.R Rehman (Image Credit-Social Media)

नेहा ककड़ (Neha Kakkar) भी इस दौरान रेड ऑफ शोल्डर गाउन में काफी प्यारी लगीं। लोगों ने उनकी इस तस्वीर को देख कर अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि वो गुड न्यूज़ देने वालीं हैं। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता। लेकिन नेहा फिलहाल आईफा में परफॉर्म करने वालीं हैं।

Neha Kakkar (Image Credit-Social Media)

हनी सिंह (Honey Singh) का अंदाज़ भी काफी हट के रहता है। आईफा में वो कुछ यूँ आये

Honey Singh (Image Credit-Social Media)

एक्ट्रेस गौहर खान अपने पति ज़ैद दरबार के साथ पहुंचीं।


Gauhar Khan(Image Credit-Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का ये लुक उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। वो बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।


Jacqueline Fernandez (Image Credit-Social Media)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस दौरान ब्लैक ब्यूटी बन कर आईं। उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था जिसमे वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी।

Sara Ali Khan (Image Credit-Social Media)

अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) ने स्काई ब्लू कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था।

Ananya Pandey(Image Credit-Social Media)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने इस आउट फिट में काफी स्मार्ट नज़र आये। वो बप्पी लहरी के गानों पर आज परफॉर्म करेंगे। अपनी परफॉरमेंस शहीद बप्पी दा को ट्रिब्यूट देंगे।

Shahid Kapoor (Image Credit-Social Media)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इस इवेंट पर पिंक सूट में नज़र आये। टाइगर अपने लुक से हर बार अपने फैंस को दीवाना कर जाते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

Tiger Shroff (Image Credit-Social Media)

फिलहाल आईफा का आगाज़ हो चुका है और सितारों के ये जलवे और भी दिखने वाले हैं। दिल थाम के बैठिएगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story