×

IIFA 2018 : दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस, तो एक्टर में रहे ये आगे

Charu Khare
Published on: 25 Jun 2018 12:28 PM IST
IIFA 2018 : दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस, तो एक्टर में रहे ये आगे
X

बैंकॉक : आईफा अवॉर्डस के 19वें संस्करण में अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को 'मॉम' में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री के पुरुस्कारों से नवाजा गया। थाईलैंड के बैंकॉक स्थित सियाम निरामित थिएटर में रविवार को आयोजित आईफा 2018 में 'तुम्हारी सुल्लू' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि 'हिंदी मीडियम' के लिए साकेत चौधरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 'मॉम' में उनके उत्कृष्ट परफॉर्मेस के लिए मिला पुरस्कार ग्रहण किया। वह पुरस्कार लेते समय काफी भावुक नजर आए।

भावुक बोनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, "मैं यह पुरस्कार मॉम की पूरी टीम को समर्पित करता हूं।"पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना, शशि कपूर और श्रीदेवी को सम्मानित किया गया।

विनोद खन्ना का पुरस्कार दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी ने ग्रहण किया। शशि कपूर का पुरस्कार ऋषि कपूर ने लिया। वहीं, अभिनेता अनिल कपूर और बोनी समारोह में श्रीदेवी की बात करते हुए काफी भावुक हो गए।

बोनी ने नम आंखों से कहा, "मेरे मन में आज मिली-जुली भावनाएं है। मैं उन्हें (श्रीदेवी) अपने जीवन के हर मिनट..हर सेकंड याद करता हूं। मुझे अभी भी लगता है कि वह यहां हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी जाह्न्वी का उसी तरह समर्थन करें जैसे आपने उसकी मां का किया था।"

अनुपम खेर को अनिल द्वारा आउटस्टैडिंग अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अनुपम ने कहा, "यह बहुत अच्छी भावना होती है जब आपके अपने साथी आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और यह मेरी यात्रा का अंतराल बिंदु है और मेरी यात्रा का दूसरा पड़ा शुरू हो रहा है। यह मेरी 500वीं फिल्म के साथ शुरू हो गया है।"

Charu Khare

Charu Khare

Next Story