×

Ikk Kudi Release Date: शहनाज गिल की नई फिल्म के टाइटल के साथ रिलीज डेट आई सामने

Shehnaaz Gill New Movie Ikk Kudi Release Date: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म का आज पोस्टर के साथ रिलीज डेट हुआ जारी

Shikha Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 3:31 PM IST
Shehnaaz Gill Panjabi Movie Ikk Kudi Release Date
X

Shehnaaz Gill New Movie Ikk Kudi Release Date

Shehnaaz Gill New Movie Ikk Kudi Release Date: बिग बॉस 13 में शहनाज गिल बतौर कंटेस्टेंट जब शामिल हुई थी। तब उनको ये नहीं पता होगा की वो एक दिन उनको पसंद करने वालों की तदाद इतनी ज्यादा हो जाएगी। बिग बॉस 13 से निकलने के बाद Shehnaaz Gill की कई सारे म्यूजिक एल्बम में नजर आई, उसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था। उसके अलावा आखिरी बार शहनाज गिल राजकुमार राव की फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो के आइटम सॉग में नजर आई थी। कुछ समय पहले ही शहनाज गिल ने अनॉउंस किया था कि वो अपनी नई पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। आज फिल्म के टाइटल और पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है।

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म ईक कुड़ी रिलीज डेट (Shehnaaz Gill New Panjabi Movie Ikk Kudi Release Date)-

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म का टाइटल ईक कुड़ी रखा गया है। जिसका नया पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में लिखा है। शहनाज गिल ईक कुड़ी मूवी फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है Amarjit Singh Saron ने तो वहीं फिल्म के पोस्टर और टाइटल के साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। शहनाज गिल की फिल्म ईक कुड़ी सिनेमाघरों में अगले साल गर्मी के महीने में यानि 13 जून 2025 को रिलीज की जाएगी।


शहनाज गिल की नई फिल्म Ikk Kudi की रिलीज डेट सामने आते ही उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। और वो इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं। जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही अंदाजा लग गया है कि फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित होगी और वो लड़की कोई और नहीं Shehnaaz Gill होने वाली हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story