×

मुनव्वर राणा की सेहत में सुधार, सांस की तकलीफ के चलते हुए थे हॉस्पिटल में एडमिट

By
Published on: 6 Jun 2017 11:25 AM IST
मुनव्वर राणा की सेहत में सुधार, सांस की तकलीफ के चलते हुए थे हॉस्पिटल में एडमिट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी सेहत में पहले से सुधार है। उनका इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है।

मुनव्वर राणा को सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार रात लगभग 11.30 बजे पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है।

आईसीयू प्रभारी डॉ देवेंद्र गुप्ता की निगरानी में विशेषज्ञों की टीम इलाज कर रही है। राणा के फेफड़ों और गले में इंफेक्शन की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।

पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, चिकित्सकों की टीम लगातार उन पर नजर रखे हुए है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story