×

सोहेल खान के बाद अब इमरान खान-अवंतिका भी हो रहे अलग, कोर्ट में दी तलाक की अर्ज़ी

बॉलीवुड में एक और रिश्ते के टूटने की खबर आ रही है। एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक भी अपने रिश्ते को ख़त्म करने का फैसला कर चुके हैं।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 16 May 2022 5:01 PM IST
Imran Khan Avantika Malik Divorce
X

Imran Khan Avantika Malik Divorce (Image Credit-Social Media)

Imran Khan Avantika Malik Divorce:बॉलीवुड में एक और रिश्ते के टूटने की खबर आ रही है। एक्टर इमरान खान (Imraan Khan) और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) भी अपने रिश्ते को ख़त्म करने का फैसला कर चुके हैं। जहाँ अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा (Seema Khan) के तलाक की अर्ज़ी ने सुर्खियां बटोरीं थीं वहीँ अब इमरान और अवंतिका के तलाक के फैसले ने सभी को चौका दिया है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक यूँ रिश्तों का टूटना दुखद है और फैंस इससे काफी निराश भी हैं। दरअसल काफी कोशिशों के बावजूद भी इमरान और अवंतिका के बीच स्थितियां सही नहीं हो पाईं। इसके बाद अब दोनों ने तलाक का फैसला लिया है। बॉलीवुड भी हॉलीवुड की तरह रिश्तों को संभल कर रख पाने में असमर्थ दिख रहा है। जहाँ आये दिन किसी न किसी स्टार के रिश्ते के यूँ टूटने की खबर आ रही है जहाँ सोहेल खान ने अपनी पत्नी सीमा खान से 24 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने के लिए कोर्ट में अर्ज़ी दी है वहीँ अब इमरान खान और उनकी वाइफ अवंतिका ने भी अलग होने का फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता इमरान खान और अवितंका मलिक के बीच काफी समाय से अन-बन चल रही है और अब आखिर इनके रिश्ते को लेकर दोनों ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। और जल्द ही दोनों ओफ़्फ़िशियली अलग भी हो जायेंगे। इमरान खान आमिर खान(Aamir Khan) के भंजे हैं और अवंतिका से उन्होंने काफी समय से जानने के बाद शादी की थी। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी। बॉलीवुड की काफी बड़ी बड़ी हस्तियां दोनों की शादी पर आई थीं। दोनों की एक सात साल की बेटी भी है। इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। उनकी डेब्यू फिल्म थी 'जानें तू या जानें ना। उन्होंने इसके बाद काफी फिल्मों में काम किया जिसमे उन्हें काफी पसंद भी किया गया लेकिन उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिल पाई।

दोनों ने पहले अपने रिश्ते को समय देने का फैसला लिया था। कपल के दोस्तों और परिवारवालों ने भी उन्हें समझने का काफी प्रयास किया था लेकिन जब कोई रास्ता निकलता नहीं दिखा तो इस कपल ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवंतिका ने अपने रिश्ते में सुधार की कोशिश की थी लेकिन जब हल नहीं नज़र आया तो दोनों इस नतीजे पर आये। फिलहाल इमरान के फैंस के लिए ये काफी दिल दुखने वाली खबर है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story