×

शाहरुख ने शेयर की अपनी अपकमिंग फिल्म की फोटो, लिखा-बच्चों के प्यारे जेम्स बॉन्ड

suman
Published on: 18 Oct 2016 12:38 PM IST
शाहरुख ने शेयर की अपनी अपकमिंग फिल्म की फोटो, लिखा-बच्चों के प्यारे जेम्स बॉन्ड
X

मुंबई: इम्तियाज अली की फिल्म द रिंग की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान किंग खान को फिल्म की प्रोडक्शन टीम के बच्चों के लिए देसी जेम्स बॉन्ड के रोल प्ले करते देखा गया। शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी एक फोटोशेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्ड के किरदार में पोज देते देखा जा रहा है।

इस फोटो में शाहरुख के साथ दो गर्ल भी हैं, इसमें उनकी को-स्टार अनुष्का शर्मा हैं। शाहरुख ने इस फोटो को शेयर करने के साथ अपने मैसेज में लिखा, विदेश की छोटी प्यारी लड़कियों के साथ देसी बॉन्ड, बुडापेस्ट में प्रोडक्शन टीम के प्यारे बच्चे। अनुष्का सुधार नहीं कर रहीं।



अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी को इससे पहले रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान में देखा और पसंद किया जा चुका है।



suman

suman

Next Story