×

इस आजादी खौल उठेगा खून, ऐसे हैं ये जोश से भरे देश के जांबाज

73 साल पहले आज ही के दिन 15 अगस्त को हमारा भारत देश आजाद हुआ था। पूरे देश के लिए स्वतंत्रता दिवस का ये दिन किसी त्योहार से कम नही है। आजादी का यह जश्न बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 

Vidushi Mishra
Published on: 14 Aug 2019 6:15 PM IST
इस आजादी खौल उठेगा खून, ऐसे हैं ये जोश से भरे देश के जांबाज
X
इस आजादी खौल उठेगा खून, ऐसे हैं ये जोश से भरे डॉयलॉग

नई दिल्ली : 73 साल पहले आज ही के दिन 15 अगस्त को हमारा भारत देश आजाद हुआ था। लाखों कुर्बानियों और संघर्ष के बाद हम आजाद हो पाए थे।

लालकिले से लाल चौक तक,

गुजरात से बंगाल तक,

देश के कोने-कोने तक

यह भी देखें... फटा-फट देखें पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर का भाव

आजादी का यह जश्न बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूरे देश के लिए स्वतंत्रता दिवस का ये दिन किसी त्योहार से कम नही है। आजादी के इस जश्न को फिल्म इंडस्ट्री भी अक्सर फिल्मों के जरिए मनाती नजर आती है।

आजादी के इस दिन पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड फिल्मों के कुछ दमदार डायलॉग्स। जिनमें देश और देश के लिए देशभक्ति झलकती है।

पहला डॉयलॉग है-

''तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे"

अभी हालंहि में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फिल्म 'मां तुझे सलाम' का ये डायलॉग तो बिल्कुल सटीक मालूम होता है।

यह भी देखें... नाथूराम गोडसे की औलादें मुझे मार सकती हैं गोली : ओवैसी

दूसरा डॉयलॉग है-

'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा'।

ये डॉयलॉग सनी देओल की फिल्म 'गदर- एक प्रेमकथा' का है। जो हर हिंदुस्तानी के दिल में बसा हुआ है।

तीसरा डॉयलॉग है-

''मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया''।

ये डॉयलॉग शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का है। जो देश की विवधता में एकता की बात करता है।

यह भी देखें... जंग से मसले हल नहीं होते हैं, और बढ़ जाते हैं: इमरान खान

चौथा डॉयलॉग है-

तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं',

दिल को छू लेने वाला है ये डॉयलॉग अक्षय कुमार की फिल्म हॉली डे का है।

पांचवा डॉयलॉग है-

'देश से वफादारी किसी एक शख्स से गद्दारी से कहीं ज्यादा बढ़कर होती है'।

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म 'बॉर्डर' यूं तो हर किसी के दिल में बसती है। लेकिन उसका ये डायलॉग भी काफी पॉपुलर है।आज भी लोगों की चाह बॉर्डर फिल्म के लिए कम नहीं हुई है।

यह भी देखें... भाई-बहनों की अजब-ग़ज़ब कहानी, किसी को राखी तो किसी से रोमांस

खैर ये तो बात हुई बॉलीवुड फिल्मों के डॉयलॉग की। लेकिन 15 अगस्त का ये दिन देश के हर नागरिक के लिए बेहद खास है। और इस बार तो देश के गृहमंत्री अमित शाह लाल चौक पर झण्डा भी फहरायेगें। देश के लिए ये एक बड़ी खुशी की बात है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story