TRENDING TAGS :
Independence Day Special: देशभक्ति फिल्मों के फेमस एक्टर, आज भी याद किया जाता है इनका किरदार
Independence Day Special: आज हम आजादी स्पेशल (Azadi Special) में उन्हीं फेमस एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो देश भक्ति फिल्मों से फेमस तो हुए ही, साथ ही उनके किरदार को लोग आज भी याद करते हैं...
Independence Day Special: यूं तो बॉलीवुड (Bollywood) अपने फिल्मी पिटारे में से कई नई फिल्मों को मंच पर उतारती है, लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जहां लोगों के रूह में देश भक्ति (Desh Bhakti) बसती है और यही वजह है कि यहां के लोग देशभक्ति फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। नागरिकों के इसी पंसद को देखते हुए बॉलीवुड हर साल नई-नई देशभक्ति (Patriotism Movies) फिल्म पेश करती है, जिसके बाद फिल्म तो सुपर-डुपर हिट तो होती ही है, साथ ही उस फिल्म के स्टार का किरदार भी फेसम हो जाता है। आज हम आजादी स्पेशल (Azadi Special) में उन्हीं फेमस एक्टर्स (Actors) के बारे में बताएंगे, जो देश भक्ति फिल्मों (Desh Bhakti Films) से फेमस तो हुए ही, साथ ही उनके किरदार को लोग आज भी याद करते है...
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर टीवी चैनलों पर कई देश भक्ति फिल्में दिखाई जाती है। कई फिल्में तो ऐसी होती है, जिन्हें हजारों बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता, जैसे- तिरंगा (Tirangaa, 1993), आनंद मठ (Anand Math, 1925), पूरब और पश्चिम (Purab Aur Paschim, 1970), , उपकार (Upkar, 1967), बॉर्डर (Border, 1997), द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (The Legend of Bhagat Singh, 2002), एलओसी कारगिल (LOC: Kargil, 2003), मंगल पांडे: द राइजिंग (Mangal Pandey: The Rising 2005) आदि। ये फिल्म ऐसे हैं, जिसने इन फिल्मों में काम करने वालों की नहीं पहचान दी, जिन्हें लोग आज भी उसी किरदार में याद रखते हैं।
फिल्म तिरंगा में राजकुमार-नाना पाटेकर की जोड़ी ने किया कमाल
साल 1993 में बनी फिल्म तिरंगा (Tirangaa)एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखकर आज लोगों के दिलों में देश भक्ति की आग जल उठती है। इस फिल्म में राज कुमार (Raaj Kumar) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की जोड़ी ने कमाल का किरदार निभाया है। ये दोनों एक्टर ही इस फिल्म के ली
क्या है राजकुमार और नाना पाटेकर का रोल (Rajkumar and Nana Patekar Ka Role Kya Hai)
इस फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार और नाना पाटेकर है। इस फिल्म में नाना पाटेकर ने ईमानदार और गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले का रोल किया है। वहीं राजकुमार ने पुलिस ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह का अभिनय निभाया है। वहीं दीपक शिर्के (Deepak Shirke) 'प्रलयनाथ गैंडास्वामी' के अभिनय से लोगों का दिल जीता लिया था। इन किरदारों को लोग आज भी याद करते हैं।
कौन है इस फिल्म का निर्देशक (who is the director of this film)
निर्देशक- मेहुल कुमार
मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' और 'उपकार'
साल 1967 में 'उपकार' फिल्म ने खूब धूम मचाई थी। आप बता दें कि इस फिल्म को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाया गया था और यह फिल्म सुपरहिट है। इस फिल्म के बाद एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) को नई पहचान मिली और उन्हें 'मिस्टर भारत' (Mr. Bharat) कहा जाने लगा।
'उपकार' फिल्म का मेन हीरो कौन है (Upkar Film Ka Hero Kaun Hai)-
इस फिल्म का मेन हीरो मनोज कुमार है। इस फिल्म में मनोज कुमार का नाम भारत नाम रहता है। इस फिल्म में भारत भारत-पाकिस्तान में हिस्सा लेता, जिसमें वे घायल हो जाता है और पकड़ा जाता है, लेकिन वह वहां से भाग निकलता है। मनोज कुमार ने ही इस का निर्देशन किया है और इसी फिल्म को उन्होंने ही लिखा है।
फिल्म पूरब और पश्चिम का लीड रोल (Purab Aur Paschim Ka Lead Role)
मनोज कुमार ने 'उपकार' फिल्म के बाद पूरब और पश्चिम (Purab Aur Paschim, 1970), क्रांति जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन खुद मनोज कुमार ने किया था और वे ही इस फिल्म के मेन हीरो थे। इसी फिल्म का गाना "भारत का रहने वाला हूं" आज भी खूह सुनने को मिलता है।
बॉर्डर फिल्म के सुपर हीरोज
1997 की फिल्म बॉर्डर (Border, 1997) एक ऐसी फिल्म है, जिसके देखकर लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं। यह फिल्म यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में साल 1971 में हुए लोंगेवाला का युद्ध को दर्शाया गया है।
बॉर्डर फिल्म के हीरोज के नाम (Border Film Ke Heroes Ke Naam)
इस फिल्म ने फौजी के अभिनय को निभाने वाले सनी देओल (Sunny Deol), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), अक्ष खन्ना (Akshay Khanna), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जैसे कई एक्टर्स की जिंदगी बदल दी।
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने बदल दी विक्की कौशल की जिंदह
2019 में रिलीज हुई उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म का फेमस डायलॉग "How's the Josh" ने नए भारत युवा पीढ़ी के अंदर नया जोश भर देता है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के घटना को दर्शाया गया है।
उरी में विक्की कौशल का रोल ( Uri: The Surgical Strike Mein Vicky Kaushal Ka Role)
इस फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना में एक मेजर का रोल निभाया है, जिसका नाम विहान सिंह शेरगिल है। साल 2016 में उरी सेना के अड्डे पर एक आतंकी हमला होता है, जिसमें उसका जीजा (मोहित रैना) और कई सैनिक मारे जाते है। इस हादसे के बाद विहान सिंह शेरगिल अपने जीजा और देश के सैनिकों का बदला लेता है और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देता है।
आमिर खान को मिला मंगल पांडे का नया चेहरा
देश की आजादी की चिंगारी को जगाने वाले मंगल पांडे पर आधारित फिल्म मंगल पांडे: द राइजिंग (Mangal Pandey: The Rising 2005) ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की रातों-रातों स्टार बना दिया। मंगल पांडे का नाम जब भी लिया जाता है, तो पहला चेहरा आमिर खान का ही सामने आता है।