×

Samay Raina की बढ़ी मुसीबत महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी किया गया दूसरा समन

Samay Raina News: इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के मामले में समय रैना को महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी किया दूसरा समन

Shikha Tiwari
Published on: 17 March 2025 2:33 PM IST (Updated on: 17 March 2025 2:52 PM IST)
Samay Raina Case
X

India Got Latent Controversy Case Samay Raina Summoned By Maharashtra Cyber (Image Credit- Social Media)

India's Got Latent Controversy Samay Raina News: भारतीय यूट्यूबर समय रैना अक्सर अपने शो की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते थे। लेकिन उनके शो पर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य यूट्यूबर का जाना उनके लिए इस कदर मुसीबत बन गया कि आज तक उन्हें राहत नहीं मिला है। इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से समय रैना को महाराष्ट्र साइबर द्वारा आज यानी 17 मार्च 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन Samay Raina आज वहाँ नहीं पहुँच पाएं, जिसकी वजह से समय रैना को दूसरा समन जारी हुआ है।

समय रैना को महाराष्ट्र साइबर द्वारा भेजा गया समन ( Samay Raina Summoned By Maharashtra Cyber)-

यूट्यूबर समय रैना की परेशानियाँ अभी खत्म नहीं हुई हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद अभी भी जारी है। जिसके चलते यूट्यूबर समय रैना अभी भी मुश्किल में हैं। चले विवाद के बीच आज समय रैना को जहाँ महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन समय रैना तय समय पर वहाँ पहुँच नहीं पाए जिसकी वजह से महाराष्ट्र साइबर द्वारा समय रैना को दूसरी बार तलब किया गया है और अब समय रैना को 19 मार्च 2025 को बुलाया गया है।

समय रैना (Samay Raina) को आज पहले बुलाया गया लेकिन वे साइबर सेल के सामने पेश नहीं हो पाए। उन्होंने पहले अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान देने का अनुरोध किया था। जिसमें उन्होंने 17 मार्च 2025 से पहले की अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया था। साइबर सेल ने उनके अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनका बयान व्यक्तिगत रूप से दर्ज किया जाना चाहिए।

कल समय रैना का दिल्ली में शो हुआ कैंसिल (Samay Raina Delhi Show Canceled)-

Samay Raina का दिल्ली में लाइव स्टैड-अप कॉमेडी शो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होना था कल रद्द कर दिया गया है। बता दे कि बुकमाय शो पर समय रैना के शो की टिकटें बिक चुकी थी। जोकि 21 और 23 मार्च को थी। लेकिन दर्शकों को इसके बारे में तब पता चला जब उनको बुकमायशो पर जानकारी शेयर की गई थी। तो वहीं बुकिंग करने वाले सभी लोगों को 7 से 10 दिन के अंदर रिफंड मिल जाएगा। ऐसी जानकारी शेयर की गई है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story