×

नेहा कक्कड़ ने विशाल ददलानी के साथ बनाया ऐसा रिश्ता, जिसे मनीष ने किया इनकार

suman
Published on: 23 Aug 2018 11:35 AM IST
नेहा कक्कड़ ने विशाल ददलानी के साथ बनाया ऐसा रिश्ता, जिसे मनीष ने किया इनकार
X

जयपुर:सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर म्यूजिशियन विशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है। रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10 के स्पेशल रक्षाबंधन एपिसोड की शूटिंग के दौरान नेहा आरती की थाली और राखी के साथ नजर आईं। बयान के मुताबिक, नेहा के हाथ में थाली देखकर विशाल ने उनसे कहा कि वह उनसे राखी बंधवाना चाहते है। इससे नेहा खुश हुई और उन्होंने विशाल को राखी बांध दी। इसके बाद दोनों गले मिले।

रक्षा बंधन स्पेशल: इन 6 गानों से बढ़ाएं त्यौहार का मजा, यहां देखें VIDEOS

नेहा ने कहा, "जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने मुझसे राखी बंधवाने से इनकार कर दिया तो विशाल ने मुझसे राखी बंधवाने की इच्छा जताई, जिससे मैं बहुत खुश हुई। विशाल के साथ मेरा एक अलग तरह का लगाव और संबंध है, जो आगे और गहरा होगा।" नेहा का एक सगा भाई टॉनी कक्कड़ भी है।



suman

suman

Next Story