TRENDING TAGS :
Rebel Kid को मिल रही रेप की धमकियां, इंस्टाग्राम पर वापसी करते ही किया खुलासा
India's Got Latent Apoorva Mukhija: अपूर्वा मखीजा उर्फ The Rebel Kid ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं, आइए बताते हैं।
India's Got Latent Apoorva Mukhija
India's Got Latent Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम पिछले कई महीनों से सुर्खियों में छाया हुआ है, अपूर्वा मखीजा तब सुर्खियों में आईं जब रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडिया गॉट लेटेंटे शो में माता पिता के बारे में अश्लील कमेंट किया, जब रणवीर ने अश्लील कमेंट किया था, उस दौरान अपूर्वा मखीजा भी शो पर मौजूद थीं, इस वजह से उन पर भी केस दर्ज किया गया, हालांकि अब जाकर मामला धीरे-धीरे शांत हो रहा है, वहीं अपूर्वा मखीजा उर्फ The Rebel Kid ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं, आइए बताते हैं।
अपूर्वा मखीजा को मिल रहीं धमकियां (The Rebel Kid)
अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija Controversy) का नाम जब से रणवीर अल्लाहबादिया कमेंट कंट्रोवर्सी से जुड़ा है, वे सोशल मीडिया पर इनएक्टिव हो गईं थीं, उन्हें इतना ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन भी ऑफ कर लिया, वहीं कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन अब अपूर्वा मखीजा ने एक नए सिरे से शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है, इसके साथ उन्होंने शॉकिंग बात बताई है।
अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम (Apoorva Mukhija Instagram) अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह सोशल मीडिया पर पर उन्हें रेप के साथ ही जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं, सिर्फ इतना ही नहीं, उनपर एसिड फेंकने की धमकियां भी दी गईं हैं। उन्होंने ढेरों कमेंट्स दिखाएं हैं, जहां सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें धमकियां दे रहें हैं और उनके लिए बहुत ही बुरे शब्द का इस्तेमाल कर रहें हैं।
जहां अपने एक पोस्ट में अपूर्वा ने कमेंट दिखाए हैं, वहीं दूसरे पोस्ट में एक खास नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कमबैक का ऐलान किया है। उस पोस्ट में लिखा, "कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।" अपूर्वा मखीजा के इस पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैंस और दोस्त उनका साथ देते दिख रहें हैं, साथ ही अपना प्यार भी दे रहें हैं, और तो और उनके कमबैक का भी इंतजार कर रहें हैं।