×

Insha Ghai Husband Ankit Kalra: इन्फ्लुएंसर इंशा घई के पति अंकित कालरा कौन है?, जाने कैसे हुई मौत

Who is Insha Ghai Husband Ankit Kalra: कौन हैं इंस्टाग्राम इंफ्लूएंशर इंशा घई के पति अंकित कालरा जिनकी 29 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है,जाने इनके बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 Aug 2024 12:15 PM IST
Who is Insha Ghai Husband Ankit Kalra Death News
X

Insha Ghai Husband Ankit Kalra Death News (Image- Social Media) 

Insha Ghai Husband Ankit Kalra Death News: किसी के जीवन में कभी भी कोई भी मोड़ आ सकता है। कब किसी की हँसती खेलती जिंदगी बेरंग हो जाए पता ही नहीं चलता है। ऐसा ही हुआ कुछ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंशर इंशा घाई के साथ जिनके पति की मृत्यु मात्र 29 वर्ष की आयु में ही हो गई है। फैशन इंन्फ्लुएंसर और हाउस ऑफ स्टाइल्स की सह-संस्थापक Insha Ghai के पति अंकित कालरा की मृत्यु 19 अगस्त 2024 को 29 साल की उम्र में हो गई है। इस खबर की जानकारी Insha Ghai ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है। Insha Ghai ने सोशल मीडिया पर एक अत्यंत दुखी कर देने वाली खबर पोस्ट की और बताया कि वो इस समय किस मुश्किल परिस्थिती से गुजर रही हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं इंशा घाई के पति अंकित कालरा

इंशा घई के पति अंकित कालरा कौन हैं (Who is Insha Ghai Husband Ankit Kalra In Hindi)-



जिन लोगों को नहीं पता है कि इंशा घाई (Insha Ghai Husband) के पति अंकित कालरा कौन हैं। उनको हम बता दे कि अंकित कालरा दिल्ली में एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ अंकित बिल्डर भी थे। और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 20 हजार के करीब है। 1995 में जन्में अंकित कालरा (Ankit Kalra Death Of Birth) ने दिल्ली के वसंत कुंज के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। पिछले साल जनवरी में ही उनकी शादी Insha Ghai के साथ हुई थी। अंकित कालरा की मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जोकि ईशा घई के पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है।

इंशा घई ने पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अंकित कालरा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर किया। इंशा घाई ने लिखा- अंकित तुमने मुझे भगवान के साथ छोड़ दिया और यह बहुत अनुचित है। हमारे साथ बिताए 1.5 साल बहुत कम ते। उस सुबह, मुझे नहीं पता था कि यह हमारा आखिरी साल होगा। मैं अभी भी इनकार में हूँ, प्रार्थना कर रही हूँ। कि यह सब सिर्फ एक भयानक सपना है और मैं तुम्हारें साथ जागूँगी। तुन्हारा दिल टूट गया और इसके साथ ही मेरी जिंदगी रूक गई। हमारे पास बहुत सारी योजनाऐं थी। और अब मैं तुन्हारें बिना खो गई हूँ। यह सच नहीं हो सकता। तुमने मुझे पीछे छोड़ दिया और यह एक ऐसा नुकसान है। जिसे मैं कभी नहीं भर पाऊँगी। स्वर्ग तुम्हारे लिए बहुत भाग्यशाली है। बता दे कि ईशा घई के इंस्टाग्राम पर 7.2 लाख (Insha Ghai Instagram)के करीब फॉलोअर्स हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story