TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

माधुरी दीक्षित से मिली कत्थक की प्रेरणा : शीन दास

शीन का कहना है, 'मेरा झुकाव हमेशा से ही डांस फाॅर्म खासतौर से कत्थक सीखने की तरफ रहा है, लेकिन मैंने हमेशा इसकी जगह दूसरे को चुना। सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इस डांस के रूप को सीखने के लिए मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 30 April 2019 9:38 AM IST
माधुरी दीक्षित से मिली कत्थक की प्रेरणा : शीन दास
X

मुंबई: पर्दे पर दिखने वाले कलाकारों के बीच फिट और स्वस्थ रहने के लिए एक होड़ सी लगी रहती है, लेकिन 'शादी के सियापे' में बिजली के रूप में मशहूर शीन दास ना केवल एक काबिल एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छी डांसर भी हैं।

ये भी देखें:अमित शाह राजस्थान में भरतपुर और दौसा में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे

वह वर्कआउट के अलग-अलग फाॅर्म के जरिए पसीना बहाने में विश्वास करती हैं, जिसे वह 'डांस वर्कआउट’ कहती हैं। वह अन्य स्टार्स की तरह योगा, पिलेट्स, जोरबिंग, जिम या फिर कोई अन्य फंक्शनल ट्रेनिंग नहीं करती हैं, बल्कि फिट और हेल्दी रहने के लिए फ्री स्टाइल डांस पर निर्भर करती हैं।

हाॅबी के रूप में जिसकी शुरुआत हुई, वह एक जुनून के रूप में तब्दील हो गया, जो ना केवल उनके हफ्तेभर के तनाव को दूर करने का तरीका है, बल्कि उन अतिरिक्त कैलोरीज को जलाने का भी।

'धक धक गर्ल' से मिली प्रेरणा

शीन का कहना है, 'मेरा झुकाव हमेशा से ही डांस फाॅर्म खासतौर से कत्थक सीखने की तरफ रहा है, लेकिन मैंने हमेशा इसकी जगह दूसरे को चुना। सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इस डांस के रूप को सीखने के लिए मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं।

ये भी देखें:बीएसपी सुप्रीमो मायावती लखनऊ और लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करेंगी

हाल ही मैंने उनका मनमोहक डांस देखा और एक फिल्म में उनके क्लासिक हाव-भाव मैंने देखे, मैं उनका टैलेंट देखकर हैरान रह गई थी। मैं उम्मीद करती हूं कि एक दिन मैं उनकी तरह इसी तरह धाराप्रवाह और खूबसूरती के साथ परफाॅर्म कर पाऊंगी।'



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story