TRENDING TAGS :
IFFI 2023 : IFFI 2023 का हिस्सा बने कारण जौहर, बोले- मुझे फेमिनिस्ट होने पर गर्व है।
IFFI 2023 : करण जौहर को हमेशा ही अपने स्टाइलिश अवतार और बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए देखा जाता है। हाल ही में उन्हें गोवा में आयोजित किए जा रहे IFFI 2023 का हिस्सा बनते हुए देखा गया। यहां उन्होंने फेमेनिज्म पर बात की है।
IFFI 2023 : गोवा में 54 वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों को शामिल होते हुए देखा जा रहा है। यहां पर सारा अली खान, शाहिद कपूर और सलमान खान के साथ कारण जौहर को भी हिस्सा लेते हुए देखा गया। यहां पर उन्हें अपनी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ए वतन मेरे वतन के बारे में बात करते हुए देखा गया। करण ने यह बताया कि यह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त हुई एक सत्य घटना पर आधारित कहानी है। इसमें सारा अली खान को एक ऐसी लड़की का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है, जिसने देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया।
बोले फेमिनिस्ट होने पर है घर
करण जौहर से जब इस दौरान यह पूछा गया कि वह महिलाओं को लेकर फिल्में बनाने में कितना विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कैरेक्टर को लेकर जेंडर के बारे में नहीं सोचता हूं। हालांकि, मुझे फेमिनिस्ट होने पर गर्व है और मुझे एक मजबूत मां ने पाला है। जब मुझे इस कहानी के लिए अप्रोच किया गया था तो मैं तुरंत ही इसे सुनकर बनाने के लिए हां कर दिया था। मैं इससे पहले भी देशभक्ति के विषय पर आधारित फीमेल लीड वाली 'राजी' और 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्में बना चुका हूं। इन फिल्मों में आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इन्हें काफी पसंद भी किया गया था। मुझे उम्मीद है कि 'ऐ वतन मेरे वतन' को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलेगा।'
ओटीटी पर आएगी ए मेरे वतन
करण जौहर की फिल्म ए वतन मेरे वतन की बात की जाए तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इसके मोशन पोस्टर को IFFI 2023 में रिवील किया गया है। फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा फिलहाल इसकी डेट रिलीज नहीं की गई है।