TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

International Tiger Day: बाघों पर बनी बॉलीवुड और हॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में, देख कर मजा आ जाएगा

International Tiger Day: आज हम सभी अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मना रहे हैं। और इस खास मौके पर आइये जानते हैं कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कौन सी फिल्में ऐसी बनी हैं जिनकी कहानी बाघ पर आधारित है।

Shweta Srivastava
Published on: 29 July 2022 11:21 AM IST (Updated on: 29 July 2022 12:08 PM IST)
international tiger day know bollywood and hollywood films
X

international tiger day know bollywood and hollywood films

Click the Play button to listen to article

International Tiger Day : आज हम सभी अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मना रहे हैं। और इस खास मौके पर आइये जानते हैं कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड त्यक कौन कौन सी फिल्में ऐसी बनी हैं जिनकी कहानी बाघ पर आधारित है।

टाइगर क्वीन (Tiger Queen)

भारत में बाघिन की जिंदगी पर अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बनी. असली कहानी पर आधारित टाइगर क्वीन नाम की यह फिल्म एक बाघिन और उसकी बच्ची के रिश्ते पर है. बच्ची के वयस्क होने पर मां बेटी दुश्मन बन जाते हैं।

द टाइगर राइजिंग (THE TIGER RISING)

ये एक 12 वर्षीय लड़के की कहानी है जो एक बाघ को छुड़ाता है। वो एक एक बंगाल टाइगर, जो जंगल में छिपा हुआ है उसे एक मोटल मालिक, ब्यूचैम्प (डेनिस क्वैड) द्वारा बंदी बना लिया जाता है। कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है और कैसे वो एक टाइगर को मुक्त करता है इसपर बनी है।

शेरनी (Sherni)

विद्या बालन स्टारर फिल्म जिसका निर्देशन अमित मसुर्कर ने किया है। ये फिल्‍म अवनी या टी-1 नाम की शेरनी के शिकार की असल घटना से प्रेरित है। खबरों के मुताबकि इस शेरनी ने महाराष्‍ट्र के यवतमाल जिले में पंढारकवड़ा-रालेगांव के जंगलों में 2016 से 2018 के बीच 13 लोगों का शिकार करके उन्‍हें अपना ग्रास बनाया था।

लाइफ ऑफ़ पाई (Life Of Pi)

ये कहानी है एक लड़के की जो कनाडा जा रहा है, लेकिन वह जिस जहाज से जा रहा है, वह डूब जाता है। वह अपने परिवार को गंवा देता है, लेकिन लाइफबोट पर होने के कारण उसकी जान बच जाती है। उसकी लाइफबोट पर उसके साथ एक ओरांगउटान, लकड़बग्घा, जेब्रा और बाघ भी है, जो पोंडिचेरी स्थित उसके पिता के चिड़ियाघर के सदस्य थे।अंत में केवल बाघ और पाई ही सुरक्षित बच पाते हैं। दोनों एक-दूसरे से दोस्ती करने की कोशिश करते हैं। यह कहानी लेखिका यान मार्तेल ने लिखी है।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story