×

MrBeast International Youtuber: कौन हैं दुनिया के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले यूटयूबर मिस्टर बीस्ट, पहुंचें इंडिया, जानिए कितने हैं अमीर

MrBeast International Youtuber: मिस्टर बीस्ट इंडिया पहुंच चुके हैं, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में मिस्टर बीस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Nov 2024 12:35 PM IST
MrBeast International Youtuber
X

MrBeast International Youtuber

MrBeast International Youtuber: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा में आ चुका है, जी हां! ये वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि इंटरनेशनल यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का है, जिनके यूट्यूब पर दुनिया भर में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का जो वीडियो (MrBeast Latest Video) वायरल हो रहा है, वह इंडिया का है, क्योंकि मिस्टर बीस्ट इंडिया पहुंच चुके हैं, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में मिस्टर बीस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इंटरनेशनल यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (MrBeast International Youtuber In India)

मिस्टर बीस्ट (International Youtuber Mister Beast) के नाम से दुनिया भर में मशहूर इंटरनेशनल यूट्यूबर चर्चा में आ चुके हैं, क्योंकि वे इंडिया में हैं। उन्हें इंडिया में देख उनके सब्सक्राइबर्स बेहद खुश हैं, उनके मन में तरह-तरह के विचार चल रहें हैं कि क्या मिस्टर बीस्ट यहां किसी कोलेबोरेशन के लिए आएं हुए हैं, फिलहाल अभी कुछ साफ तौर पर कहा नही जा सकता।


वहीं अब यदि रीडर्स को बताएं कि मिस्टर बीस्ट हैं कौन? तो दरअसल मिस्टर बीस्ट का रियल नाम जेम्स स्टीफन जिमी डोनाल्डसन है। उनकी उम्र महज 26 साल है और सिर्फ 26 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया भर में पॉपुलैरिटी हासिल कर की है, साथ ही बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जी हां! बता दें कि मिस्टर बीस्ट का यूट्यूब चैनल दुनिया भर का सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाला चैनल है। उनके यूट्यूब की खासियत यह है कि उनके वीडियोज 14 अलग भाषाओं में होते हैं, जिस वजह से ज्यादातर दर्शक उनके वीडियोज देखते हैं और उनके फैन बन जाते हैं।

मिस्टर बीस्ट नेट वर्थ (MrBeast International Youtuber Net Worth)

मिस्टर बीस्ट ने 13 साल की उम्र में साल 2012 में यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अपलोड किया था। मिस्टर बीस्ट ने यूट्यूब के साथ ही कई और बिजनेस भी शुरू कर दिया है, आज के समय में वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। खबरों के मुताबिक 820 करोड़ से ज्यादा की उनकी नेटवर्थ है। इसके अलावा उनके नाम कई आलीशान घर और महंगी महंगी कारें भी हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story