TRENDING TAGS :
रातों-रात सेलिब्रिटी बन गए 'डांसिंग अंकल', सलमान खान के साथ दस का दम में
विदिशा: अपने साले की शादी में किए गए डांस का वीडियो वायरल होने के बाद दुनियाभर में छाए मध्य प्रदेश के विदिशा के संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बूजी हर रोज सफलता के नए आयाम छू रहे हैं। गुरुवार को वह मुंबई रवाना हो गए । यहां वह टीवी शो 'दस का दम' की शूटिंग करेंगे। इसमें वह सलमान के साथ होंगे।
भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री के दोनों निजी सचिव हटाए गए, CM दफ्तर के राडार पर थे
बीमा कंपनी के एड में भी वह नजर आने लगे डब्बू जी
इसी बीच एक बीमा कंपनी के एड में भी वह नजर आने लगे हैं। अन्य विज्ञापनों के लिए भी उनकी बातचीत चल रही है। इस बीच जिला बार एसोसिएशन ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया। संजीव के पिता देवेन्द्र श्रीवास्तव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यक्रम में संजीव ने कहा कि कुछ माह पहले ट्रेन एक्सीडेंट में उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पूरा परिवार गमगीन था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली सफलता ने पूरे परिवार की खुशियां वापस लौटा दी हैं।
31 अगस्त, रात के अंधेरे में कोई तुम्हें ढूंढेगा स्त्री, टीजर देख डरेंगे जरूर
संजीव को राहुल बनाकर वायरल किया वीडियो
राजनीति हल्कों में बुधवार को एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संजीव द्वारा खुदगर्ज फिल्म के गाने पर किए गए डांस के वीडियो में संजीव के चेहरे पर राहुल गांधी का और उनकी पत्नी अंजली के चेहरे पर मायावती का चेहरा चिपका कर डांस करते दिखाया गया है। कांग्रेसी इसे विपक्षियों की साजिश बता रहे हैं। संजीव का कहना है कि वह किसी भी तरह की राजनीति से दूर हैं। उनका मुख्य उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है।
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आंतकी हमला होने से 2 जवान घायल
गोविंदा ने भी की थी तारीफ
पेशे से प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का रिश्तेदार की शादी में डांस करने का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में संजीव 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज के गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने उन्सें 'डांसिंग अंकल' के नाम से मशहूर कर दिया है। हर कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है। यहां तक कि फिल्म स्टार गोविंदा ने भी संजीव की तारीफ की।