×

एक्टर इरफान की अगली फिल्म हिंदी मीडियम में क्या है खास, 12 मई को खुलेगा राज

suman
Published on: 12 April 2017 5:52 AM GMT
एक्टर इरफान की अगली फिल्म हिंदी मीडियम में क्या है खास, 12 मई को खुलेगा राज
X

मुंबई: एक्टर इरफान ख़ान अपनी एक्टिंग और फिल्मों के सेलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनकी नयी फिल्म का पोस्टर फिर से उनकी इस इमेज में चार चांद लगा रहा है। फिल्म का नाम है हिन्दी मीडियम और फिल्म में उनके साथ दिखेंगी एक्ट्रेस सबा कमर और साथ में दीपक डोबरियाल भी है।फिल्म को डायरेक्टर किया है साकेत चौधरी ने और ये फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। 'शादी के साइड इफेक्ट्स' बनाने वाले साकेत चौधरी ने इस फिल्म में मीडिल क्लास टारगेट किया गया है।

suman

suman

Next Story