TRENDING TAGS :
गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान खान, कहा-मेरे लिए दुआ करें
बॉलीवुड स्टार इरफान खान पिछले दो हफ्ते से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी खुद इरफान ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि ये बीमारी बहुत ही कम लोगों को होती है। बता दें कि पिछले 15 दिनों से इरफान घर पर आराम कर रहे हैं।
लखनऊ: बॉलीवुड स्टार इरफान खान पिछले दो हफ्ते से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी खुद इरफान ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि ये बीमारी बहुत ही कम लोगों को होती है। बता दें कि पिछले 15 दिनों से इरफान घर पर आराम कर रहे हैं। 51 साल के एक्टर ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वह और उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से काफी परेशान है।
मैंने नहीं छोड़ी आशा
सोशल मीडिया पर इरफान ने लिखा कभी-कभी आप जगते हैं और पाते हैं कि आप की जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है। बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी अनिश्चितता की कहानी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी। हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा।
न लगाएं अटकलें
इरफान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा। तब तक के लिए मेरे लिए दुआएं और प्रार्थनाएं करें।
फिल्मों की शूटिंग रुकी
इरफान के प्रवक्ता के मुताबिक इरफान खान को पीलिया की शिकायत थी जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। उनकी इस बीमारी की वजह से दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है। इरफान इन दिनों ब्लैकमेल के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के अलावा वे जल्द ही विशाल भारद्वाज की दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म की शूटिंग करने वाले थे। इरफान और दीपिका दोनों की सेहत के मद्देनजर फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गई है।
https://twitter.com/juniorbachchan/status/970618568894222336
Next Story