×

WOW: इरफ़ान खान और सबा की फिल्म 'हिंदी मीडियम' ने पूरा किया 50 करोड़ का आंकड़ा

By
Published on: 6 Jun 2017 9:57 AM IST
WOW: इरफ़ान खान और सबा की फिल्म हिंदी मीडियम ने पूरा किया 50 करोड़ का आंकड़ा
X

मुंबई: इरफान खान अभिनीत फिल्म 'हिंदी मीडियम' 53.60 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर 'विजेता' के रूप में उभरी है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 19 मई को रिलीज हुई 'हिंदी मीडियम' ने विदेशों में 12 करोड़ रुपए से अधिक कमा लिए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और अभिनेता दीपक डोबरियाल भी हैं।

फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कर में छूट दी गई है।

व्यापार समीक्षक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, "हिंदी मीडियम ने 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। विजेता के रूप में उभरी...(तीसरा सप्ताह) शुक्रवार-1.76 करोड़ रुपए, शनिवार-2.75 करोड़ रुपए, रविवार-तीन करोड़ रुपए..कुल 53.60 करोड़ रुपए।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story