×

Dil Bechara 2 Release Date: क्या सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का बनेगा सीक्वल

Dil Bechara Movie: सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम फिल्म Dil Bechara का क्या सीक्वल बनेगा, जानिए क्या कहा इसपर फिल्म के डायरेक्टर ने

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 10 May 2024 2:44 PM IST (Updated on: 10 May 2024 2:45 PM IST)
Dil Bechara Movie Sushant Singh Rajput
X

Dil Bechara Movie

Dil Bechara 2 Movie: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अंतिम फिल्म जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार किया था। फिल्म की कहानी काफी ज्यादा भावात्मक थी। कोरोना समय में ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। जिसके पीछे की वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की ये अंतिम फिल्म थी। अपितु फिल्म की कहानी भी इतनी ज्यादा मार्मिक थी, कि जिसने भी इस फिल्म को देखा वो अपने आँसुओं को नहीं रोक पाया। Dil Bechara फिल्म के सीक्वल को लेकर जब इसके डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से सवाल पूछा गया। तो जानिए उन्होंने क्या कहा-

क्या बनेगी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का सीक्वल-

जब Sushant Singh Rajput की फिल्म Dil Bechara के सीक्वल को लेकर जब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर व फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा से पूछा गया। तब उन्होंने बताया कि- मै वास्तव में Dil Bechara 2 बनाना चाहता था। Dil Bechara मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है। क्योंकि इससे बहुत सारी भावनांए जुड़ी हुई हैं। और निश्चित रूप से जिसकी वजह सुशांत है। मुझे एहसास हुआ कि उस फिल्म को नहीं छूना चाहिए। मैं एक फिल्म बना रहा था जिसका नाम Dil Bechara 2 रखना चाहता था। लेकिन वह टाइटल हमेशा सुशांत का ही रहेगा। मैं उस नाम का उपयोग नहीं करना चाहता हूँ। मैं अब कभी भी उस फिल्म का सीक्वल नहीं बनाउंगा। मैं इसकी सुंदरता बरकरार रखना चाहूँगा।

दिल बेचरा 2020 में रिलीज ने एक मार्मिक मील का पत्थर साबित किया क्योकियह सुशांत सिंह राजपूत के मणोपरांत रिलीज हुई थी और ये उनकी अंतिम फिल्म थी। यह फिल्म उनके निधन के एक महीने बाद डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर शुरू हुई, जो प्रतिभाशाली अभिनेता को एक मार्मिक श्रद्धांजलि थी। छाबड़ा ने बताया कि जब वो सुशांत के साथ इस फिल्म को बना रहे थे सुशांत के साथ जल्द ही फिर से सहयोग करने पर बातचीत हुई थी। मैं ऐसा व्यक्ति हूँ, उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करता हूँ जिनके साथ मैने पहले ही काम किया है। जैसि कि अयान मुखर्जी व रणवीर कपूर के साथ हुआ है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story