×

Samantha Ruth Prabhu Boyfriend: क्या समंथा रूथ प्रभु कर रही हैं राज को डेट, तस्वीरे वायरल

Is Samantha Ruth Prabhu Dating Raj Nidimoru: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु के पति नागा चैतन्य की सगाई के बाद उनका नाम द फैमिली मैन के डायरेक्टर के साथ जुड़ रहा है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 14 Aug 2024 12:52 PM IST
Is Samantha Ruth Prabhu Dating Raj Nidimoru
X

Is Samantha Ruth Prabhu Dating Raj Nidimoru (Image-Social Media) 

Samantha Ruth Prabhu New Boyfriend: समंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं। बता दे कि समंथा रूथ प्रभु ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य संग लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी। लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। जिसके बाद यूजर्स ने Samantha Ruth Prabhu को काफी ज्यादा ट्रोल किया था। किसी ने कहा कि वो बच्चा नहीं चाहती हैं। तो किसी ने कहा कि नागा चैतन्य की फैमिली को उनका फिल्में बनाना नहीं पसंद हैं। समंथा रूथ प्रभु को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें की थी। लेकिन जबसे नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग सगाई कर ली हैं। समंथा रूथ प्रभु को चाहने वाले उनके फैंस उनको शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। तो वहीं अब समंंथा रूथ प्रभु का नाम इस फेमस डायरेक्टर के साथ जुड़ने लगा है।

समंथा रूथ प्रभु कर रही हैं द फैमिली मैन डायरेक्टर राज को डेट (Samantha Ruth Prabhu Dating The Family Man Director Raj Nidimoru)-

इस समय सोशल मीडिया पर समंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru) की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो द फैमिली मैन के डायरेक्टर Raj Nidimoru के साथ नजर आ रही हैं। तो वहीं इस समय हर तरफ यहीं खबरें वायरल हो रही हैं। समंथा रूथ प्रभु Raj Nidimoru को डेट कर रही हैं। तो वहीं कुछ समय पहले ही समंथा रूथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला संग सगाई कर ली है। जिसकी तस्वीरें खुद नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

क्या सच में समंथा रूथ प्रभु राज को डेट कर रही हैं (Is Samantha Ruth Prabhu Dating Raj Nidimoru)-

समंथा रूथ प्रभु सच में राज को डेट कर रही हैं। अभी इसके बारे में कुछ कहना गलत होगा। क्योंकि अभी सिर्फ ये सोशल मीडिया पर अफवाहें ही उठी हैं। इसपर समंथा रूथ प्रभु या राज ने किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story