×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG ! बहन ने खोले ईशा गुप्ता के ऐसे सीक्रेट्स, रह जाएंगे दंग

Charu Khare
Published on: 20 July 2018 6:08 PM IST
OMG ! बहन ने खोले ईशा गुप्ता के ऐसे सीक्रेट्स, रह जाएंगे दंग
X

मुंबई : अभिनेत्री ईशा गुप्ता का बचपन में सपना एक शेफ बनने का था जो बाद में जाकर पायलट में बदल गया।

ईशा की बहन नेहा गुप्ता ने एक शो के दौरान यह बात कही। एक बयान के अनुसार, ईशा बहन नेहा के साथ रियलिटी शो 'हाई फीवरडांस का नया तेवर' में पहुंची थीं जहां उन्होंने एक-दूसरे के राज खोले।

Image result for ईशा गुप्ताईशा ने कहा, "हमारा संबंध प्यार और तकरार वाला है और मैं अक्सर उसके साथ लड़ती हूं। मेरी हमेशा नेहा दीदी से तुलना की जाती थी क्योंकि वह हमेशा पारंपरिक महिला की तरह थीं जबकि मैं पूरी तरह टॉम बाय थी और मैं सुंदर बच्ची भी नहीं थी।"

Image result for ईशा गुप्तानेहा ने बताया कि ईशा घर में ड्रामा और हंगामा करती थीं।

Image result for ईशा गुप्तानेहा ने ईशा के बारे में कहा, "वह एक अद्भुत कुक हैं। वह एक शेफ बनना चाहती थीं लेकिन उसके बाद उनके दिल में पायलट बनने की इच्छा जागी। इस तथ्य को स्वीकार करने में हमें थोड़ी देर लगी और ईशा एक अभिनेत्री बन गई।"

Image result for ईशा गुप्ता



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story