TRENDING TAGS :
Jaadu Teri Nazar Serial में गौरी मार देगी विहान को हथियार से जाने क्या होगा आने वाले एपिसोड में
Jaadu Teri Nazar Daayan Ka Mausam Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल जादू तेरी नजर डायन का असर में आने वाले एपिसोड में आने वाला नया ट्वीस्ट
Jaadu Teri Nazar Daayan Ka Mausam Serial Today Episode (Image Credit- Social Media)
Jaadu Teri Nazar Daayan Ka Mausam Serial Twist: स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल जादू तेरी नजर डायन का मौसम को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। और टीआरपी में ये टीवी सीरियल सबसे आगे निकल चुका है। तो वहीं शो की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह ये भी है कि आशिकाना फेम Zayn Ibad और Khushi Dubey एक साथ नजर आने वाले हैं। तो वहीं शो की कहानी सुपरनैचुरल स्टोरी पर आधारित है। चलिए जानते हैं जादू तेरी नजर डायन का मौसम के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलने वाला है।
जादू तेरी नजर डायन का मौसम में आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Jaadu Teri Nazar Serial Upcoming Episode)-
जादू तेरी नजर डायन का मौसम टीवी सीरियल में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई सारे ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले हैं। जहाँ विहान के परिवार को ये तो पता है कि वो एक नॉर्मल इंसान नहीं है। लेकिन उनको ये नहीं पता है कि वो एक दावंश है जोकि डायन का बेटा है। तो वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जिस विहान को चुड़ैल की आवाज सुनाई देती थी। वो उसके सामने आ जाएगी। और उसको बताएगी वो 15 दिनों के अंदर उनकी तरह हो जाएगा। जिसके बाद विहान कहता है कि मैं तुम लोगों की तरह नहीं हूँ।
जिसपर चुड़ैल कहती है कि तुम हमारी तरह नहीं हो तुम एक दावंश हो। जिसको सुनकर विहान शॉक्ड हो जाता है। कहती है कि तुम हमारे राजा हो तुम दावंश राज हो उसी समय वहाँ पर गौरी आ जाती है और वो ये सब देख लेती है कि विहान कैसे चुड़ैल को पकड़े हुए देख लेती है। जिसके बाद विहान गौरी तरफ आता है, तो वहीं विहान नॉर्मल हो जाता है तो वो अपने परिवार से कहता है कि वो एक राक्षस है उससे कोई कैसे प्यार करेगा। तब तक पीछे से गौरी पीछे से उसपर वार कर देती है। अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि विहान को कैसे घरवाले आमावस्या की रात को पूरी तरह से दावंश बनने से रोक पाते हैं। क्या गौरी विहान की मद्द करेगी।