TRENDING TAGS :
Jaadu Teri Nazar Serial से वापसी कर रहे हैं चिंकी और यश, जाने रिलीज डेट और क्या होगी शो की कहानी
Jaadu Teri Nazar Serial Release Date: टीवी की फेमस जोड़ी चिंकी और यश की एक बार फिर से स्टार प्लस के शो जादू तेरी नजर से करने जा रही है वापसी, जाने रिलीज डेट
Jaadu Teri Nazar Dayan Ka Mausam TV Serial Release Date (Image Credit-Social Media)
Jaadu Teri Nazar Serial Release Date: स्टार प्लस एक नए सुपरनैचुरल शो जादू तेरी नजर-डायन का मौसम के साथ टीवी जगत में धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। जल्द ही दर्शकों को स्टारप्लस पर जादू की एक नई दुनिया में खो जाने को मिलेगा। इससे पहले भी स्टारप्लस कई सारे सुपरनैचुरल टीवी सीरियल ला चुका है, जिसमें डायन, दिव्य दृष्टि जैसे कई अन्य नाम शामिल है। अब एक बार फिर से स्टार प्लस हॉटस्टार की सबसे फेमस जोड़ी चिंकी और यश की जोड़ी को वापस ला रहा है। कल शो का प्रीमियर रखा गया। जहाँ पर शो की कास्ट ने शो से जुड़े कुछ अपडेट शेयर किए हैं।
जादू तेरी नजर डायन का मौसम कब आएगा (Jaadu Teri Nazar Dayan Ka Mausam Release Date)-
जादू तेरी नजर डायन का मौसम टीवी सीरियल दर्शकों को 18 फरवरी 2025 को 8.15 पर स्टार प्लस पर देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स कि माने तो इस टीवी सीरियल में कुल 200 एपिसोड होंगे। तो वहीं ये टीवी सीरियल एक सुपरनैचुरल एनर्जी पर आधारित जैसा कि इसके नाम से ही क्लियर हो गया होगा।
जादू तेरी नजर डायन का मौसम की कहानी (Jaadu Teri Nazar Dayan Ka Mausam Story)-
जादू तेरी नजर डायन का मौसम टीवी सीरियल में लीड रोल में आशिकाना फेम खुशी दुबे और जैन इबाद खान होंगे। तो वहीं शो के प्रीमियर के दौरान दोनों ने बताया कि इस बार दोनों साथ आ रहे हैं। इस बार दोनों के कैरेक्टर काफी अलग है। जैन इस टीवी सीरियल में प्रोफेसर की भूमिका में हैं। इसके साथ ही वो एक डायन के बेटे हैं। तो वहीं खुशी दुबे एक ऐसे परिवार से बिलांग करती हैं। जोकि डायन का अंत करता है। इन दोनों के बीच की प्रेम-कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। कैसे एक रक्षक और एक भक्षक एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। इन दोनों के अनुसार ये टीवी सीरियरल दर्शकों को एक नए रोमांच पर लेकर जाएगा।