×

Jaanam Song : बैड न्यूज के गाने जानम में विक्की और तृप्ति के इंटीमेट सीन्स ने लगाई आग

Bad Newz Jaanam Song: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म Bad Newz का गाना Jaanam Song का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें विक्की और तृप्ति के बोल्ड सीन ने मचाया तहलका

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 8 July 2024 4:17 PM IST
Bad Newz Jaanam Song
X

Bad Newz Jaanam Song Out 

Bad Newz Jaanam Song Out: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म Bad Newz इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तो वहीं अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इसके साथ ही Bad Newz का पहला गाना Tauba Tauba भी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। अब Bad Newz के दूसरे गाने Jaanam का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस गाने में Vicky Kaushal और Tripti Dimri के बीच कई सारे इंटीमेट सीन नजर आए हैं। चलिए जानते हैं पूरा गाना किस दिन रिलीज किया जाएगा।

बैड न्यूज फिल्म का जानम गाना का टीजर हुआ जारी ( Bad Newz Movie Jaanam Song Teaser Out In Hindi)-


विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, नेहा धूपिया और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz का दूसरा कपल सॉग का आज टीजर जारी कर दिया गया है। इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। इस गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के कई सारे इंटीमेट सीन्स नजर आए हैं। Jaanam Song के पहले झलक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है। बैड न्यूज फिल्म का पूरा गाना जानम कल यानि 9 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म 'बैड न्यूज' की स्टार कास्ट (Bad Newz Movie Cast)

फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz Movie ) की बात करें, तो इस फिल्म को आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित व करण जौहर द्वारा निर्मित किया गया जा रहा है। फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी वर्क के साथ सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि, अभी फिल्म से जुड़ी अन्य कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कब रिलीज होगी फिल्म 'बैड न्यूज' (Vicky and Tripti Film Bad Newz Release Date)

बता दें कि 'बैड न्यूज' की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो गई थी। अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी व एमी विर्क की फिल्म Bad Newz के रिलीज डेट (Bad Newz Movie Kab Aayegi) को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई है। ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story