Jaat Collection Day 6: बेहतरीन कहानी होने के बाद भी सलमान खान की सिंकदर से पीछे जाट जाने कलेक्शन

Jaat Box Office Collecton Day 6: सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितना किया कलेक्शन जानिए

Shikha Tiwari
Published on: 15 April 2025 5:03 PM IST
Jaat Collection Day 6
X

Jaat Box Office Collection Day 6 (Image Credit- Social Media)

Jaat Collection Day 6: सनी देओल की फिल्म द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस नई रिलीज फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे थी। फिल्म को रिव्यू और दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है। फिल्म ने पहले दिन औसतन कमाई की थी तो वहीं फिल्म की कमाई में पहले दिन की तुलना में रविवार को यानि चौथे दिन ज्यादा उछाल देखने को मिला है। तो वहीं सोमवार को पाँचवे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। चलिए जानते हैं फिल्म ने छवें दिन कुल कितना कलेक्शन किया है।

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 (Jaat Box Office Collection Day 6)-

ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने पांच दिनों में भारत में 47.50 करोड़ रूपए नेट और 56.15 करोड़ रूपए ग्रॉस की कमाई की। तो वहीं विदेशों में 7.60 करोड़ रूपए की कमाई की है, जिससे दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 63.75 करोड़ रूपए हो गई है। सोमवार को भारत में फिल्म की कमाई में 48.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और 16.26 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। यह एक अच्छी संख्या है लेकिन यह गोपीचंद और सनी की पिछली फिल्मों के प्रदर्शन से कम है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 298.20 करोड़ रूपए की कमाई की है।

तो वहीं उनकी फिल्म जाट ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर केवल 50 करोड़ का ही आकड़ा क्रास किया है। जोकि फिल्म के लिए काफी निराशाजनक माना जा रहा है। तो वहीं यदि फिल्म के छवें दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो छवें दिन मंगलवार होने की वजह से वीक डेज था। जिसकी वजह से सिनेमाघरों में दर्शकों की कम भीड़ देखने को मिली है। और फिल्म ने छठवें दिन अबतक बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रूपए (Jaat Collection Day 6) तक का कलेक्शन किया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story