×

Jaat Movie Star Cast Fees: सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, रणदीप हुड्डा को मेकर्स ने दिए सिर्फ इतने

Jaat Movie Star Cast Fees: चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जाट मूवी के लिए सनी देओल समेत अन्य कलाकारों ने कितनी फीस ली है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 April 2025 11:02 AM IST
Jaat Movie Star Cast Fees
X

Jaat Movie Star Cast Fees

Jaat Movie Star Cast Fees: सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में तूफान लाने को तैयार हैं, जी हां! गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अब सनी देओल अपनी धमाकेदार एक्शन फिल्म जाट के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। जाट मूवी की रिलीज में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, और दर्शक अपनी उत्सुकता कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं। फिल्म का प्रमोशन बहुत ही तगड़े से किया जा रहा है, वहीं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जाट मूवी के लिए सनी देओल समेत अन्य कलाकारों ने कितनी फीस ली है।

जाट मूवी स्टार कास्ट फीस (Jaat Movie Star Cast Fees)

सनी देओल का बॉलीवुड करियर एक बार फिर चमक उठा है, जी हां! उनकी फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में इस तरह से तहलका मचाया कि गदर 2 के हिट होते ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। सात दिन बाद सनी देओल की जाट मूवी रिलीज होने वाली है। जाट मूवी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया है, लेकिन ट्रेलर में जिस तरह से सनी देओल एक्शन करते दिखाईं दिए हैं, उसे देख ही दर्शक मान बैठे हैं कि ये फिल्म थिएटरों में फुल धमाका करने वाली है।


अब यदि जाट मूवी के कलाकारों की फीस की बात करें तो सनी देओल जो कि इस फिल्म में जाट का किरदार निभा रहें हैं, उन्होंने बहुत ही तगड़ी फीस ली है, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने जाट मूवी के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।


जहां सनी देओल ने 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, वहीं फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे अभिनेता रणदीप हुड्डा की फीस सुन आप हैरान रह जाएंगे, कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया गया है कि रणदीप हुड्डा ने 5-7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बताते चलें कि रणदीप हुड्डा फिल्म में राणातुंगा नामक विलेन का किरदार निभा रहें हैं, उनका किरदार बेहद खतरनाक होने वाला है।


जाट मूवी के अन्य एक्टर्स की फीस (Jaat Movie Ki Release Date)

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट मूवी में कई और जाने माने कलाकार भी हैं, साउथ एक्टर जगपति बाबू, विनीत कुमार, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर। अभिनेता विनीत कुमार ने इस फिल्म के लिए 1 या 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, वहीं सैयामी खेर और जगपति बाबू को भी 1 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि राम्या और रेजिना को 70-80 लाख रुपए मिले हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story