×

जैकी चेन के बेड़े में एक और जेट प्लेन, 20 लाख डालर में खरीदा विमान

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 4:15 PM IST
जैकी चेन के बेड़े में एक और जेट प्लेन, 20 लाख डालर में खरीदा विमान
X

हांगकांग: चीन और हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी चेन ने हाल ही में 20 लाख डालर में दूसरा जेट विमान खरीदा है।

जैकी अपने इस नए विमान में लगी सुविधाओं से काफी खुश हैं । यह विमान ब्राजील की निर्माता कंपनी भीम्बरईर से खरीदा गया है ।

जैकी का भीम्बरई कंपनी से पुराना नाता :

-भीम्बरईर लीगसी 500 नामक यह जेट जैकी चान का पहला जहाज नहीं है।

-जैकी इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं।

-वह इससे पहले 2012 में इस कंपनी का लीगसी 650 खरीद चुके हैं।

-कंपनी के अनुसार लीगसी 500 अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।

-इसकी डिजाइन यात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

-जैकी चान अपने विमानों के भंडार में नई वृद्धि से उत्साहित हैं।

-वह लीगसी 500 जैसे विमान के अधिग्रहण पर रोमांच महसूस कर रहे हैं।

जैकी ने कहा :

पिछले कुछ वर्षों के दौरान लीगसी 650 से यात्रा का जबरदस्त अनुभव और आराम मिला। उसकी मदद से मुझे दुनिया भर में काम करने का मौका मिला।

उम्मीद है कि यह नया विमान उनके लिए ज्यादा आरामदायक होगा और यह उनके लिए अच्छा घर और आफिस साबित होगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story