×

PHOTOS: 'कुंग फू योगा' का प्रमोशन करने कपिल के शो पर पहुंचे सुपरस्टार जैकी चैन, सोनू सूद भी रहे मौजूद

By
Published on: 24 Jan 2017 3:10 PM IST
PHOTOS: कुंग फू योगा का प्रमोशन करने कपिल के शो पर पहुंचे सुपरस्टार जैकी चैन, सोनू सूद भी रहे मौजूद
X

the kapil sharma show

मुंबई: जैकी चैन को कौन नहीं जानता है? उनकी फ़िल्में न केवल चाइना में बल्कि इंडिया में भी खूब देखी जाती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। जैकी चैन जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर सोनू सूद के साथ अपकमिंग इंडियन-चाइनीज फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आएंगे। जैकी चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' 28 जनवरी को रिलीज होगी। जिसके प्रमोशन के लिए हाल ही में जैकी चैन इंडिया पहुंचे और फिर पहुंच गए। कॉमेडी के किंग कपिल के 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर उनके साथ सोनू सूद भी थे।

आगे की स्लाइड में खी कैल के शो पर किस तरह जैकी चैन ने की मस्ती

the kapil sharma show

जी हां, जल्द ही आप कपिल शर्मा के सेट पर चाइनीज सुपरस्टार जैकी चैन को देख सकेंगे। जैकी चैन और सोनू सूद यहां अपनी अपकमिंग एक्शन और कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रमोशन करने आएंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह कपिल ने हंसाया जैकी चैन को

the kapil sharma show

दिशा पटानी, जैकी चैन और सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म 'कुंग फू योगा' चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान भारत, चीन के बीच तीन फिल्मों के समझौते के ऊपर बनी है।

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रमोशन की मस्ती भरी फोटोज

the kapil sharma show

इस मौके पर कपिल शर्मा ने जैकी चैन को खूब हंसाया।

आगे की स्लाइड में देखिए जैकी चैन और सोनू सूद की मस्ती

लोगों का हंसते-हंसते पेट तब फूल गया, जब कपिल शर्मा से हॉलीवुड चाइनीज स्टार जैकी चैन ने यह पूछ दिया कि क्या कभी उन्होंने सोचा था कि जैकी चैन उनके शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आएंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह खिलखिलाए जैकी चैन

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह सोनू सूद हुए परेशान

आगे की स्लाइड में देखिए और भी फनी फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह जैकी चैन ने भी मस्ती



Next Story