×

Jacqueline Fernandez Video: मां की हुई मौत, सज-धज कर पहुंचीं जैकलीन, लोगों ने किया ट्रोल

Jacqueline Fernandez Video:

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2025 2:08 PM IST (Updated on: 6 April 2025 2:09 PM IST)
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away
X

Jacqueline Fernandez 

Jacqueline Fernandez Video: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, दरअसल एक्ट्रेस की मां किम का आज निधन हो गया। बता दें कि किम फर्नांडिस पिछले कई दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट थी, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन पिछले दो तीन दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और आज उन्होंने अस्पताल में ही अपनी अंतिम सांस ली। अपनी मां की मौत की खबर सुन जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंचीं, लेकिन उन्हें देख लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे हैं, आइए बताते हैं क्यों।

मां के निधन पर ट्रोल हुईं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Mother Kim Died)

जैकलीन फर्नांडिस की मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लीलावती अस्पताल के बाहर जैकलीन फर्नांडिस के परिवार के लोग नजर आ रहें हैं, जैकलीन के पिता की भी अस्पताल के बाहर देखा गया, वहीं अब मां की मौत के बाद जैकलीन फर्नांडिस को भी स्पॉट किया गया, जैकलीन फर्नांडिस अपनी मां को अंतिम विदाई देने पहुंचीं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जैकलीन के वीडियो को देख तो यूजर्स का पारा भी हाई हो गया है, वे जैकलीन की ट्रोल करने में जुट चुके हैं।

दरअसल जैकलीन फर्नांडिस के चर्चा में आए वीडियो के बारे में आपको बताएं तो एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार से उतरती हैं, वे सीधे अंदर चली जाती हैं, लेकिन इस दौरान लोगों को जो चीज सबसे ज्यादा खटक रही है, वो उनका फैशन है। जैकलीन फर्नांडिस इस दौरान व्हाइट कलर की स्कर्ट के साथ ही व्हाइट कलर का शर्ट पहने हुईं थीं, उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, वहीं उनके बाल खुले हुए थे, उन्होंने बालों में स्ट्रेटनिंग कराई थी। ऐसे हालत में भी जैकलीन फर्नांडिस का फैशन देख लोगों का पारा हाई हो गया है।

जैकलीन फर्नांडिस का ये वीडियो सामने आते ही, यूजर्स उनकी क्लास लगाने में जुट चुके हैं, एक यूजर ने लिखा, "अंतिम संस्कार में इससे पहले किसी को इतना तैयार होके जाता नहीं देखा।" दूसरे ने लिखा, "कोई कैसे अपनी मां के अंतिम संस्कार में इस तरह से जा सकता है।" तीसरे ने लिखा, "इतना सज धज के कौन जाता है।" चौथे ने लिखा, "कुछ भी हो जाए, लेकिन फैशन में कमी नहीं आनी चाहिए, वाह क्या दुनिया है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मां के मरने के बाद बेटी बेहाल हो जाती है, इन्हें आज भी फैशन की पड़ी हुई है।" वहीं एक और यूजर ने कहा, "ये अमीरों के जो चोंचले हैं, सगी मां मर गई है, लेकिन सफेद कपड़े और बालों की संवारना जरूरी है, क्या जमाना आ गया है।" इसी तरह यूजर्स जैकलीन को ट्रोल कर रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story