×

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, जानिए एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ

जैकलीन फर्नांडिस एक भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों (bollywood movies) में काम किया है...

Network
Newstrack NetworkWritten By Ashiki
Published on: 30 Aug 2021 7:19 PM IST
Jacqueline Fernandez
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Photo- Social Media) 

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक बड़े मामले में फंसती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। दिल्ली (Delhi) में पिछले पांच घंटे से जैकलीन से पूछताछ की जा रही है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं जैकलीन फर्नांडीज के बारे में सबकुछ-

जैकलीन फर्नांडिस का जन्म (Jacqueline Fernandez Birthday)

जैकलीन फर्नांडिस एक भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों (bollywood movies) में काम किया है। जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था। वहीं पनामा, बहरीन में एक्ट्रेस का पालन-पोषण हुआ। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

जैकलीन फर्नांडिस का परिवार

जैकलीन फर्नांडिस के पित का नाम एल्रॉय फर्नांडीज (व्यवसायी) है और उनकी माता का नाम किम है। जैकलीन दो भाई और दो बहन हैं। चार भाई बहन में एक्ट्रेस सबसे छोटी हैं।


जैकलीन फर्नांडिस की पढ़ाई (Jacqueline Fernandez Education)

एक्ट्रेस जैकलीन ने अपने स्कूल की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल, बहरीन से पूरी की। उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से इन्होने Mass Communication की डिग्री पूरी कीI बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले वह एक रिपोर्टर थीं।

जैकलीन फर्नांडिस का करियर और पहली फिल्म (Jacqueline Fernandez Career)

जैकलीन फर्नांडीस साल 2006 में श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। इन्होने बॉलीवुड की कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। जैकलीन फर्नांडीस मुंबई (Mumbai) में मॉडलिंग के लिए आई थीं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने फिल्म 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' मिल गयी। इसके उन्होंने 2010 में फिल्म 'जाने कहां से आयी है' किया। साल 2010 में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

जैकलीन फर्नांडीस की हिट फिल्में (Jacqueline Fernandez hit movies)

फिल्म 'अलादीन' के बाद उन्हें महेश भट्ट की 'मर्डर-2' से काफी फेम मिली। इस फिल्म के बाद जैकलीन को फिल्मों की कोई कमी नहीं हुई। इन्होने कई सुपर हिट फिल्मों किक, रॉय, जुड़वा- 2 जैसी फिल्मों में काम किया। इनकी बेहद पॉपुलर फ़िल्में मर्डर-2, किक, रॉय और अ फ़्लाइंग जट है। इनकी फिल्म जुड़वा 2, लोगों का काफी पसंद आयी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही।


जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ा विवाद (Jacqueline Fernandez Controversy)

वैसे तो एक्ट्रेस विवाद से दूर रहती हैं लेकिन, साल 2016 में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने फिल्म डिशूम में किरपाण के दुरुप्रयोग का विरोध किया, जिसमें जैकलिन फर्नांडीज एक गीत "सौ तरह के" में किरपाण का गलत प्रयोग करती हैं। जिसके बाद थोड़ा विवाद में फंस गयी थीं। फ़िलहाल उनसे आज एक और मामले में पूछताछ जारी है।

भूत पुलिस को लेकर चर्चा में जैकलीन

फ़िलहाल जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यामी गौतम (Yami Gautam) व जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इस फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

एक नजर में जानिए जैकलीन फर्नांडिस के बारे में सबकुछ (Interesting fact about Jacqueline Fernandez)

Full name- जैकलीन फर्नांडिस

Born- 1985-08-11

Gender- Female

Nationality- Indian

Height- 1.7 M

Weight- 56 Kg

Religion- क्रिस्चियन

Occupation- एक्ट्रेस मॉडल

Parent(s)- किम फर्नांडीज़, एलॉय फर्नांडेज़

Residence- मुंबई

Age 36 years- (2021)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा भोजन- फ्रांसीसी भोजन

पसंदीदा अभिनेता- शाहरुख खान और लियोनार्डो डी कैप्रियो

पसंदीदा अभिनेत्री- एंजेलीना जोली

पसंदीदा फ़िल्में- हॉलीवुड : The Bridges Of Madison, Gone with the Wind

पसंदीदा रंग- सफ़ेद

पसंदीदा स्थल- इटली

धन संबंधित विवरण

कार संग्रह- ऑडी

आय (लगभग)- 2-3 करोड़ प्रति फिल्म

कुल संपत्ति (लगभग) - 60 करोड़



Ashiki

Ashiki

Next Story