×

Jacqueline Fernandez: खुशी से झूम उठीं जैकलीन, 60 मिलियन का आँकड़ा पार कर निकलीं आगे

Jacqueline Fernandez की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीं हैं दरअसल जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फ़ॉलोवर्स का आकड़ा पार कर लिया है।

Shweta Srivastava
Written By Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 22 April 2022 9:14 AM IST (Updated on: 22 April 2022 10:58 AM IST)
Jacqueline Fernandez
X

Jacqueline Fernandez Celebrated 60 Million Followers (फोटो संभार-सोशल मीडिया)

Jacqueline Fernandez Celebrated 60 Million Followers: जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का नाम आज किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा लिया है।

जैकलीन की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग (Jacqueline Fernandez fan Following on Instagram) )भी है और वो सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहतीं हैं। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरत अदाओं से हर शख्स को अपना दीवाना बना लिया है। ऐसे में जैकलीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीं हैं।

दरअसल जैकलीन फर्नांडीस ने इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फ़ॉलोवर्स का आकड़ा पार कर लिया है। जिसके चलते जैकलीन ने जश्न मानते हुए 60 मिलियन ((Jacqueline Fernandez Celebrated 60 millions followers on Instagram) का केक कट किया। इस मौके पर वो काफी खुश लग रहीं थी।और उनकी ये तस्वीर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें जमकर लाइक और कमैंट्स के साथ बधाई भी दे रहे हैं।

तस्वीरों में जैकलीन ने ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहनी है। जिसमे वो गज़ब की खूबसूरत लग रहीं हैं। जैकलीन वैसे भी अपनी क्यूटनेस और बात से लोगों को अपना दीवाना बना देतीं हैं। और उनकी ये तस्वीर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अगर बात करें जैकलीन के वर्कफ्रोंट कीकुछ समय पहले उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी जैसे सितारे भी लीड रोल में दिखे थे। इसके बाद उनकी फिल्म 'अटैक' भी रिलीज हुई। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह को लीड रोल में दिखाई दिए। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'किक 2' और 'सर्कस' हैं जिसमे जैकलीन को उनके फैंस देख सकेंगे।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story