×

पहली बार बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन संग रोमांस करेंगी जैकलीन फर्नांडिस

Charu Khare
Published on: 25 July 2018 12:06 PM IST
पहली बार बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन संग रोमांस करेंगी जैकलीन फर्नांडिस
X

लखनऊ : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों साउथ फिल्मों के खूब रीमेक बनाए जा रहे हैं। इस लिस्ट में एक और कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' का नाम भी शामिल हो गया है। कुछ पहले खबर आई थी कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनेगा और यह भी सामने आया था क इसमें कार्तिक आर्यन लीड हीरो के किरदार में होंगे। लेकिन लेटेस्ट अपडेट ये है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Image result for jacqueline fernandez kartik aryan

अगर सबकुछ ठीक रहा तो पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ जैकलीन फर्नांडिस सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर अभिषेक जैन करेंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है और इसे अजय कपूर, वृतिका लायकर और धीरज वाधवन की कायता प्रोडकशन्स प्रोड्यूस करेगी।

Image result for jacqueline fernandez kartik aryanरिश्मका के किरदार में नजर आएंगी जैकलीन

बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन साउथ सुपरहीरो रक्षित शेट्टी के किरदार में नजर आएंगे। वहीं जैकलीन फर्नांडिस रश्मिका मंदानी के रोल में दिखेंगी। बता दें कि आॅरिजनल कन्नड़ मूवी 'किरिक पार्टी' दो हीरोइन रश्मिका मंदाना और संयुक्ता हेगड़े थी। ऐसे रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस रश्मिका मंदानी का किरदार निभाएंगी। हालांकि, जैकलीन के किरदार को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

Image result for jacqueline fernandez kartik aryanअक्टूबर में फ्लोर पर जाएंगी 'किरिक पार्टी'

फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू होगी। 'किरिक पार्टी, रिशभ शेट्टी ने डायरेक्ट की है और कन्नड़ की सुपरहिट रॉमकॉम है और यह कन्नड़ की सबसे ज्याादा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।

Image result for jacqueline fernandez kartik aryanकार्तिक की आने वाली फिल्में

बता दें कि कार्तिक आर्यन ने की आखिरी रिलीज फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ने काफी अच्छा बिजनेस किया जिसके बाद उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आ रहा था। लेकिन बाद में उनके हाथों से फिल्म निकल गई और कार्तिक की झोली में गिर गई। इसके अलावा चर्चा है कि कार्तिक डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म 'लुका छुपी' में भी नजर आएंगे।

Image result for jacqueline fernandez kartik aryan



Charu Khare

Charu Khare

Next Story