×

'मोहिनी' बन सबका मन मोह रहीं हैं जैकलीन, वीडियो देख उड़े सबके होश

Charu Khare
Published on: 19 March 2018 5:37 PM IST
मोहिनी बन सबका मन मोह रहीं हैं जैकलीन, वीडियो देख उड़े सबके होश
X

मुंबई| फिल्म 'बागी 2' के निमार्ताओं ने 25 सेकंड के टीजर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब फिल्म का गीत 'एक दो तीन' रिलीज कर दिया है।

Image result for जैकलीन मोहिनीनिमार्ताओं ने 1980 के दशक के जादू को फिर से बिखेरने के लिए माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गीत 'एक दो तीन' को अपने अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है जिसमे जैकलीन फर्नाडिज अपने हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।

Image result for जैकलीन मोहिनीगाने में जैकलीन के हॉट अंदाज ने इस गाने को साल का चार्टबस्टर गीत बना दिया है।

Image result for जैकलीन मोहिनीओरिजनल गाने को सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था, वहीं गाने के रीमेक वर्जन को गणेश आचार्य और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है। 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story