×

केयरटेकर के बच्चों को गोद लेकर भाग्यशाली महसूस कर रहे जय भानुशाली

Manali Rastogi
Published on: 1 Jun 2018 11:30 AM IST
केयरटेकर के बच्चों को गोद लेकर भाग्यशाली महसूस कर रहे जय भानुशाली
X

मुंबई: अभिनेता-मेजबान जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज ने अपने केयरटेकर के दो बच्चों को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में लाकर वे बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। एक बयान के मुताबिक, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और जय के बच्चे डांस रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिस मास्टर्स' के सेट पर उन्हें सरप्राइज देने पहुंचे। शो के मेजबान जय ने अपने बच्चों का जज फराह खान, मर्जी पेस्टनजी और आनंद से परिचय कराया।

Film Review: कहानी नई नहीं लेकिन इसलिए यूनिक है ‘वीरे दी वेडिंग’ का कॉन्सेप्ट

उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले मेरी पत्नी और मैंने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लेने के बारे में सोचा था जो 10 सालों से मेरे साथ हैं। हम हमेशा कुछ ऐसा करना चाहते थे और हमारी सोच थी कि इन छोटे बच्चों को शिक्षा या उनकी अन्य मूलभूत जरूरतें पूरी करके हम खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे।"

‘रिदम सेक्शन’ में नजर आएंगे स्टर्लिग के. ब्राउन

उन्होंने कहा, "मैं बता नहीं सकता कि उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल करके मैं खुद को कितना धन्य महसूस कर रहा हूं।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story