×

पापा की राह पर ही चलने वाली है बेटी जैमी लीवर, जल्द ही करने वाली रियलिटी शो को होस्ट

suman
Published on: 25 Feb 2017 11:41 AM IST
पापा की राह पर ही चलने वाली है बेटी जैमी लीवर, जल्द ही करने वाली रियलिटी शो को होस्ट
X

मुंबई: अपनी कॉमेडी से जॉनी लीवर लोगों का दिल जीतते रहे हैं। जॉनी लीवर की तरह अब उनकी बेटी भी लोगों को इंटरटेन करने की सोच लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार के होस्ट के तौर पर नजर आएंगी।

आगे पढ़े...

एक न्यूज पेपर की खबर अनुसार जैमी ने बताया, वे छोटे कलाकारों के शो को इसलिए होस्ट करना चाहती है कि वे अपने आप को छोटा-मोटा कलाकर ही मानती है। उनके को-होस्ट जय भानुशाही एक मझे हुए एंकर हैं। उनकी तरफ से की गई कॉमेडी और मस्ती में जय अपने अनुभवों का तड़का लगा देंगे।

आगे पढ़े...

उनके पापा इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि वे अपनी फैमिली में पहली कलाकार है जो किसी शो को होस्ट करने वाली है। इस शो के जज के बारें बताते हुए जैमी ने कहा की सबसे बड़ा कलाकार के होस्ट रवीना टंडन, बोमन इरानी और अरशद वारसी सभी कोई एक परिवार की तरह हैं।



suman

suman

Next Story