Ulajh Review: जैसा फिल्म का नाम वैसी ही फिल्म की कहानी उलझी हुई, जानिए हिट रहेगी या फ्लॉप

Ulajh Movie Review In Hindi: जान्हवी कपूर की फिल्म Ulajh जोकि राजनीतिक, साजिश के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 Aug 2024 2:46 AM GMT
Ulajh Movie Review In Hindi
X

Ulajh Movie Review ( Image- Social Media)

Ulajh Movie Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की एक के बाद एक कई सारी फिल्में रिलीज होने को तैयार है। उन्हीं में से एक है Ulajh जिसका ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था। उस दिन से फैंस को इस फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार था। अब जाकर फिल्म Ulajh सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जान्हवी कपूर एक आईएफएस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। जिसका जीवन कई सारे उलझनों से भरा हुआ है। चलिए जानते हैं कैसी है जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म उलझ

जान्हवी कपूर मूवी उलझ स्टोरी (Janhvi Kapoor Movie Ulajh Story In Hindi)-

जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया अभिनीत फिल्म Ulajh आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी जान्हवी कपूर जोकि IFS Officer के किरदार में उनके ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिल्म की कहानी एकदम हटकर है ये पहली बार हुआ है। जब किसी आईएफएस ऑफिसर के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी बनाई गई है। Ulajh में जान्हवी कपूर ने सबसे यंग आईएफएस ऑफिसर सुहाना भाटिया का किरदार निभाया है। सुहाना, सेंट स्टीफन और हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी है और देश की सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर बन गई है। भारत देश की खुफिया जानकारी लीक हो रही है। लेकिन इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है कि आखिर ये जानकारी कौन लीक कर रहा है। फिल्म को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि असली अपराधी कौन हैं।

जान्हवी कपूर मूवी उलझ रिव्यू (Janhvi Kapoor Movie Ulajh Review In Hindi)-

फिल्म उलझ (Ulajh Movie) की कहानी एकदम नई हैंं। राजनीतिक, साजिश के उलझनों में उलझी हुई नजर आई जान्हवी कपूर फिल्म में किरदारों को इस तरह से पेश किया गया है कि ये आसानि से बता पाना मुश्किल होगा की असली अपराधी कौन हैं। कहानी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। लेकिन इन सब साजिशो का जिस तरह से युवा ऑफिसर का किरदार निभा रही जान्हवी कपूर करती हैं काबिले तारीफ है। जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी एकदम हटकर एक सिनेमाई जादू का वादा करती हुई नजर आती है। फिल्म आपको शुरूआत से लेकर अंत तक अपनी सीट पर बांधे रखने में कामयाब साबित हो सकती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story