×

इस बायोपिक होगी जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म, जानिए इसमें कौन होगा उनके अपोजिट

suman
Published on: 17 Dec 2018 2:38 PM IST
इस बायोपिक होगी जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म, जानिए इसमें कौन होगा उनके अपोजिट
X

जयपुर:धड़क मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं जाह्नवी कपूर ने करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' की एक और मूवी साइन की है। बताया जा रहा है कि यह मूवी इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक होगी। करण को लगता है कि इस रोल को जाह्नवी बेहतरीन तरीके से निभा सकेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी में पहले फिल्म 'कारवां' के एक्टर दलकीर सलमान को लिया जाना था लेकिन अब अगंद बेदी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंगद मूवी में जाह्नवी के ऑपोजिट लीड रोल में होंगे।

फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे बनीं नई Miss Universe, डेमी ले नेल पीटर्स ने पहनाया ताज

पहली फिल्म धड़क में जाह्नवी ने ईशान खट्टर संग रोमांस किया था और अब नेहा धूपिया के हसबैंड संग कर सकती हैं।हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि आखिर क्यों दलकीर की जगह अंगद को लिया गया है। बता दें कि इससे पहले अंगद ने 'सूरमा', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' जैसी मूवीज में काम किया है। गुंजन सक्सेना उन चुनिंदा पायलट्स में से हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था।



suman

suman

Next Story