×

Janhvi Kapoor Photos: जान्हवी अपनी इस हरकत से बुरी तरह हुई ट्रोल, ट्रोलर्स बोले 'बार गर्ल'

Janhvi Kapoor Photos: नेटिज़न्स जान्हवी कपूर को काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जान्हवी पर लोग अपने फैन को नकारने के लिए दोष दिया जा रहा है।

Shweta Srivastava
Written By Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 19 May 2022 8:34 PM IST
Janhvi Kapoor Trolled
X

Janhvi Kapoor Trolled (Image Credit-Social Media)

Janhvi Kapoor Photos: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का कुछ समय पहले एक वीडियो क़ाफी वायरल हो रहा था जिसमे उन्हें अपनी बेस्टीज़ शनाया कपूर (Shanya Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ लेट नाईट डिनर आउट पर स्पॉट किया गया था। जान्हवी कपूर भीड़ में फंस गयी थी लेकिन उन्हें बड़ी मुश्किलों से भीड़ से निकला गया। इस बीच एक महिला ने भी जान्हवी के साथ फोटो क्लिक करने को कहा लेकिन एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया और वो रेस्टोरेंट के अंदर चलीं गईं।

जान्हवी का यूँ महिला को इग्नोर करना और सेल्फी के करके आगे बढ़ने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नेटिज़न्स एक्ट्रेस को काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जान्हवी पर लोग अपने फैन को नकारने के लिए दोष दिया जा रहा है। जहाँ जान्हवी अपने आप को भीड़ से बचने में लगीं थीं वहीँ उनका अपने ही प्रशंसक के साथ ऐसा व्यवहार लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। जिसके चलते जाह्नवी को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

Janhvi Kapoor(Image Credit-Social Media)

एक ट्रोलर ने लिखा है," उसका चेहरा कह रहा था कि तुम सब जाओ यहाँ से। मैं एक अमीर लड़की हूँ। मैं अनाड़ी लोगों के साथ तस्वीर नहीं क्लिक करना चाहता, मुझे कुछ जगह दें।"

जान्हवी को इस तरह ट्रोल करने के पीछे की लोगों की वजह पूरी तरह सही नहीं है हो सकता है जान्हवी भीड़ से डर गईं हों और वहां से जाना उन्हें ज़्यादा सही लगा न की रुक के सेल्फी खींचना। ट्रोलर्स उन्हें इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योकि जान्हवी ने केवल एक तस्वीर नहीं खिचवाई एक ट्रोलर ने तो उन्हें इसके लिए 'बार गर्ल' तक बोल दिया है।

केवल इस ऐटिटूड के लिए किसी को इस तरह टारगेट करना गलत है। भीड़ ने इस तरह जान्हवी और उनके दोस्तों को घेरा था कि वो घबरा गयी थीं इसलिए रुकना उन्होंने मुनासिव नहीं समझा होगा। लेकिन लोग उन्हें इस तरह ट्रोल कर रहे जैसे उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया। बार में जाने से कोई बार गर्ल नहीं होता अगर ऐसा है तो कई आदमी भी बार में जाते हैं तो क्या आप उन्हें 'बार मैन' कह कर बुलाओगे। इसके बाद एक ट्रोलर ने लिखा," मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये एहसास होगा कि इस महिला ने बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले काफी सर्जरी की है। उनकी माँ द्वारा बहुत ही स्मार्ट कदम था ये ।उसके साथ दिवा की तरह व्यवहार करना बंद करो। ये स्टारकिड्स हैं। ये प्रतिभा के सम्मान के पात्र नहीं हैं।"

फिलहाल जान्हवी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि उनके इस व्यवहार से उन्हें इस तरह ट्रोल किया जायेगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story