×

फिल्मों का साथ छोड़ जरीन करने लगीं ‘ये’ काम, जानें क्या है पूरा मामला

Charu Khare
Published on: 20 March 2018 4:13 PM IST
फिल्मों का साथ छोड़ जरीन करने लगीं ‘ये’ काम, जानें क्या है पूरा मामला
X

मुंबई| बॉलीवुड की टॉप हॉट एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार 'जरीन खान’ अब फिल्मों को छोड़ नया काम करने जा रहीं हैं। हालांकि उन्होनें फिल्मों को हमेशा के लिए ‘गुडबाय’ नहीं कहा है। बस कुछ समय के लिए वह फिल्मों से ब्रेक लेकर 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के होस्ट रणविजय सिंह की गैर मौजूदगी में इस शो की मेजबानी करने जा रही हैं।

Image result for ZAREEN KHANउन्होनें खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। रणविजय फिलहाल शो 'रोडीज एक्सट्रीम' में व्यस्त हैं। जरीन पहले इस शो के एक एपिसोड में गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं। Image result for ZAREEN KHANजरीन ने एक बयान में कहा, "ट्रोलिंग कई लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है और यही समय है जब किसी को चारों ओर फैलती इस महामारी से निपटने के लिए पहल करने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि एमटीवी ने 'ट्रोल पुलिस' के साथ यह पहल की है और इससे इस ढंग से निपट रहा है, जो युवाओं को आकर्षित करता है।" Image result for ZAREEN KHANउन्होनें कहा कि वह भी सोशल मीडिया या टेलीविजन पर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं और इस कारण वह इन घटनाओं को महसूस कर सकती हैं।

Image result for ZAREEN KHAN

यह शो मशहूर हस्तियों और उन्हें ट्रोल करने वाले को आमने-सामने लाता है। जरीन ने पहले ही शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी है, जो एमटीवी पर प्रसारित होता है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story