×

Aly Jasmin Ki Shaadi: अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी की डेट आई सामने देखें वीडियो

Jasmin Aly Marriage Date: बिग बॉस 14 फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन के फैंस के लिए खुशखबरी दोनों की शादी की तारीख हुई पक्की सामने आया वीडियो

Shikha Tiwari
Published on: 9 Nov 2024 4:16 PM IST
Aly Goni Jasmin Bhasin Ki Shaadi
X

Jasmin Bhasin And Aly Goni Marriage Date Fix Video Viral

Jasmin Bhasin Aly Goni Marriage Date : बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट आई जैस्मिन भसीन जोकि कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस में आने से पहले ही जैस्मिन भसीन का नाम कई अली गोनी के साथ जुड़ चुका था। लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिक के सामने स्वीकार नहीं किया था। लेकिन जब जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 में गई तब अली गोनी सोशल मीडिया पर उनका खुलकर सपोर्ट करते थे। तो वहीं बाद में अली गोनी (Aly Goni) भी Bigg Boss 14 का भाग बन गए और शो में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को साफ दिखाई दे रही थी। एक समय ऐसा आया जब जैस्मिन भसीन शो से निकल गई अली गोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद से अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दिया।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी हुई तय (Jasmin Bhasin And Aly Goni Marriage Date Fix Video Viral)-

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिश्ते को पसंद करने वालें फैंस की कमी नहीं है। फैंस हमेशा से अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। मीडिया ने जब भी अली गोनी और जैस्मिन भसीन से शादी के बारे में सवाल किया है। Jasmin Bhasin और Aly Goni हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। तो वहीं अब जाकर अली गोनी और जैस्मिन भसीन के शादी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है।

बता दे कि सोशल मीडिया पर अली गोनी और जैस्मिन भसीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अली गौनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की शादी की चर्चा की जा रही है। बता दे कि वायरल वीडियो में अली और जैस्मिन के दोस्त अली गोनी से पूछ रहे हैं कि अली और जैस्मिन कब शादी कर रहे हो। जिसपर उनकी माँ कहती हैं कि मैं तो बोलती हूँ जल्दी कर लो आज तो दीवाली का अवसर है आज ही कर लो।

जिसपर अली गोनी (Aly Goni) कहते हैं कि ऐसा थोड़ी होता है। तो वीडियो बना रही महिला पूछती हैं कि अली शादी की डेट अगले साल फाइनल समझी जाए, तब वो कहती हैं कि डन, जिससे क्लियर होता है कि अगले साल तक अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story