×

जावेद अख्तर ने तीन तलाक का किया विरोध, कहा-होना चाहिए कानूनी रूप से प्रतिबंधित

suman
Published on: 23 May 2017 3:27 PM IST
जावेद अख्तर ने तीन तलाक का किया विरोध, कहा-होना चाहिए कानूनी रूप से प्रतिबंधित
X

मुंबई: मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर तीन तलाक को खत्म किए जाने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि इस तरह से तलाक दिए जाने की प्रथा को कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और इसे 'अपराध' घोषित किया जाना चाहिए। अख्तर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे बस इस मामले को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं। तीन तलाक कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और इसे अपराध घोषित किया जाना चाहिए।

आगे...

अख्तर का यह ट्वीट ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उस बयान के बाद आया है जिसमें बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा है कि काजी निकाह के वक्त दूल्हा-दुल्हन को तीन तलाक के प्रावधान से दूर रहने की सलाह दें क्योंकि शरीयत में इसे वांछनीय नहीं माना गया है। अख्तर ने पिछले साल भी तीन तलाक की प्रथा का समर्थन करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की निंदा की थी।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story