×

Jawan Film: 'जवान' के शानदार प्रदर्शन पर शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

Shahrukh Khan Reaction On Jawan: इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक "जवान" आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 7 Sept 2023 7:03 PM IST (Updated on: 7 Sept 2023 7:04 PM IST)
Jawan Film: जवान के शानदार प्रदर्शन पर शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
X

Shahrukh Khan Reaction On Jawan:इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक "जवान" आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। "जवान" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाए हुए है। पूरे देशभर में शाहरुख खान की फिल्म "जवान" को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखते बन रही है। दर्शकों से बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं अब दर्शकों से मिल रहे प्यार को देख किंग खान भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए।

शाहरुख खान ने फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर दी अपनी प्रतिक्रिया

किंग खान की फिल्म "जवान" ने पहले ही दिन धमाका कर दिया है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर दर्शक काफी अच्छी-अच्छी बातें लिख रहें हैं। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया और प्यार को देख अब शाहरुख ने ट्विटर पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।


शाहरुख खान ने अपने उस नोट में लिखा है, "wow, मुझे समय निकालना होगा और हर फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो थिएटर्स में इतनी खुशी से गए, और यहां तक की बाहर भी इतनी ही खुशी से खड़े रहे......इसलिए मैं बहुत खुश हूं। जैसे ही मुझे समय मिलेगा, और मैं चैन की सांस लूंगा, मैं निश्चित रूप से जो जरुरी होगा वही करूंगा। जवान से प्यार करने के लिए लव यू।"

सुबह से थिएटरों के बाहर जमी है भीड़

शाहरुख खान की फिल्म "जवान" को देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक थे। सुबह 6 बजे ही फिल्म का पहला शो रखा गया था, पहले शो पे ही फैंस का क्रेज देखने लायक था। थिएटरों के बाहर जमकर ढोल नगाड़े बजे। और तो और लोगों ने जमकर डांस भी किया। सुबह से ही थिएटरों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। थिएटरों के अंदर भी खूब जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। जिस तरह से फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अभी से ही ब्लॉकबस्टर है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story