×

टॉमब्वॉय जैसी नहीं तो जानिए आखिर कैसी है शो 'हम पांच फिर से' की काजल भाई

suman
Published on: 7 July 2017 11:07 AM IST
टॉमब्वॉय जैसी नहीं तो जानिए आखिर कैसी है शो हम पांच फिर से की काजल भाई
X

मुंबई: अभिनेत्री जयश्री वेंटकरमणन का कहना है कि वास्तविक जीवन में वह अपने टीवी शो 'हम पांच फिर से' के किरदार काजल भाई से बिल्कुल अलग हैं। जयश्री ने अपने बयान में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं वास्तविक जीवन में काजल भाई के किरदार के बिल्कुल उलट हूं। यह एक टॉमब्वॉय जैसी मजबूत महिला का किरदार है और मैं एकदम अलग हूं। आप कह सकते हैं..मैं बहुत सौम्य स्वभाव की हूं।"

आगे...

उन्होंने बताया कि जब कभी कोई लड़ाई का दृश्य होता और उन्हें संबंधित शख्स की पिटाई करनी होती तो उन्हें छोड़कर अन्य कलाकार उनके किरदार में ढल जाते और पिटाई करने लगते और निर्देशक को कहना पड़ता, "काजल यह तुम्हारा दृश्य हैं और तुम्हारी ऑनस्क्रीन बहनें तुम से कहीं बढ़कर काजल भाई है।" उन्होंने बताया कि कई विशेषताएं होने के कारण उन्हें काजल भाई का किरदार निभाने में मजा आता है। बिग मैजिक पर प्रसारित हो रहा शो 'हम पांच फिर से' 1990 के दशक के लोकप्रिय शो 'हम पांच' का रीमेक है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story