×

फैशन को 3 शब्दों में बयां करने वाली जेना टेटम की कमजोरी है आइलैश कर्लर

suman
Published on: 1 Jun 2017 3:23 PM IST
फैशन को 3 शब्दों में बयां करने वाली जेना टेटम की कमजोरी है आइलैश कर्लर
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेना टेटम का कहना है कि वह अपने आइलैश कर्लर के बिना नहीं रह सकतीं। क्वीजफायर राउंड में जब टेटम से यह पूछा गया कि ऐसी कौन-सी चीज है वह जिसके बिना नहीं रह सकतीं? इस पर उन्होंने कहा, "आईलैश कर्लर।"

आगे...

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, जेना ने अपने स्टाइल को सुपर गर्ली और सेक्सी करार दिया। अपने फैशन सेंस को तीन शब्दों में बयान करने के सवाल पर जवाब दिया, "फेयरी, फीयर्स, ग्लिटर।"

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story