×

फिक्स डेट से एक महीने पहले रिलीज होगी जेनिफर लॉरेंस की थ्रिलर फिल्म 'मदर'

By
Published on: 23 July 2017 1:26 PM IST
फिक्स डेट से एक महीने पहले रिलीज होगी जेनिफर लॉरेंस की थ्रिलर फिल्म मदर
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की थ्रिलर फिल्म 'मदर' अपनी रिलीज की तयशुदा तारीख से एक महीने पहले 15 सितंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होनी थी।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, प्रोडक्शन बैनर पैरामाउंट पिक्च र्स ने फिल्म रिलीज की घोषणा की।

फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव के बाद, संभावना है कि 'मदर' 30 अगस्त से शुरू होने वेनिस फिल्म महोत्सव या इसके दो दिन बाद शुरू होने वाले टेल्युराइड फिल्म महोत्सव में दिखाई जाए। यह 7 सितंबर से शुरू हो रहे टोरंटो फिल्म महोत्सव में भी दिखाई जा सकती है।

'मदर' डैरेन अरोनोफ्स्काई द्वारा निर्मित और निर्देशित है।

इसमें जेवियर बारडेम, मिशेल फिफ्फर, क्रिस्टन विग, डोमहॉल ग्लीसन और एड हैरिस जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



Next Story