×

पढ़ें करण-बिपाशा की शादी को लेकर क्या कहा-एक्स वाइफ ने

Admin
Published on: 29 April 2016 3:55 PM IST
पढ़ें करण-बिपाशा की शादी को लेकर क्या कहा-एक्स वाइफ ने
X

मुंबई: एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को लेकर आखिरकार करण की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी में बस एक दिन बाकी है। एक ओर जहां शादी की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर इन दोनों की शादी को लेकर करण की एक्स-वाइफ टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने आखिरकार कह दिया की वो बहुत खुश है।

जब एक इंटरव्यू में इन दोनों की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे बिपाशा-करण की शादी से बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने दोनों की खुशहाल जिंदगी की कामना करते हुए ढेर सारी बधाईयां भी दी।

सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही है

जब जेनिफर से उनकी और करण की फेल शादी के बारे में सवाल किया तो उन्हेंने कहा कि वे खुद की शादी को 500 पर्सेंट देनें की कोशिश की है और कोई भी शादी पर उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात को कोई अफसोस नहीं हैं।वह अपनी जिंदगी का हर दिन एंजॉय कर रहीं हैं। आपको बता दें कि बिपाशा और करण 30 अप्रैल के दिन एक नए रिश्ते में बंध जाएंगे। बिपाशा से पहले करण ने श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की जो असफल रहीं।



Admin

Admin

Next Story