TRENDING TAGS :
OMG! इस चीज को लेकर क्रेजी हैं जेनिफ़र विंगेट, किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली: 'बेपनाह' एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का कहना है कि वह जूतों को लेकर क्रेजी हैं और उनका कमरा अलग-अलग तरह के फुटवियर्स से भरा है। जेनिफर ने कहा, "मैं बैग और घड़ियों की शौकीन नहीं हूं। मैं जब भी किसी काम या छुट्टी के सिलसिले में बाहर जाती हूं तो जूते जरूर खरीदती हूं।"
उन्होंने कहा,"मेरा कमरा जूतों, हिल्स और स्नीकर्स और अन्य प्रकार के फुटवियर से भरा है। मैं जूतों को लेकर क्रेजी हूं और उसे बहुत पसंद करती हूं।"
स्केचर्स हाइ-लाइट्स से जुड़ी अभिनेत्री का कहना है कि वह ब्रांड को पसंद करने के बाद ही उससे जुड़ती हैं।
Next Story