×

Jewel Thief Saif Ali : सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ ओटीटी पर होगी रिलीज

Jewel Thief Release Date : सैफ अली खान व सिद्धार्थ आंनद की फिल्म Jewel Thief: The Red Sun की शूटिंग शुरू हो गई है, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 May 2024 6:35 PM IST
Saif Ali Khan ewel Thief: The Red Sun Chapter
X

ewel Thief: The Red Sun Chapter Saif Ali Khan 

Jewel Thief Saif Ali Khan Movie Update: सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही सिद्धार्थ आनंद ने सैफ अली खान के फिल्म के टाइटल की भी घोषणा कर दी है। बता दे कि सैफ अली खान की फिल्म का टाइटल Jewel Thief: The Red Sun रखा गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ आनंद ने अपनी नई फिल्म की घोषणा सैफ अली खान के साथ की थी। अब जाकर फिल्म की शूटिंग के साथ ही फिल्म के टाइटल की भी घोषणा कर दी गई है।

सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ- द रेड सन चैप्टर ( Saif Ali Khan Film Jewel Thief: The Red Sun Chapter)-

फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के साथ अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए लिखा- ज्वेल थीफ- द रेड सन चैप्टर। इस फिल्म के साथ ही सैफ अली खान और सिद्धार्थ पूरे 17 साल बाद एक-दूसरे के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ प्रोड्यूसर ममता आनंद के साथ मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं। जबकि रॉकी ग्रेवाल इसका निर्देशन कर रहे हैं। प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर के इस कॉम्बिनेशन ने इस प्रोजेक्ट से बहुत उम्मीदे हैं। जिसे एक हाइस्ट ड्रामा के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोजेक्ट सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के बीच लड़ाई पर केंद्रित होगा। डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज होगी।

कब रिलीज होगी सैफ अली खान की ज्वेल थीफ-द रेड सन चैप्टर (Saif Ali Khan Jewel Thief: The Red Sun Chapter OTT Release Date)-

सैफ अली खान व सिद्धार्थ आनंद की फिल्म Jewel Thief: The Red Sun Chapter की अभी शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म कब रिलीज होगी। इसके बारे में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने पोस्ट में इतना बताया है कि फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

ज्वेल थीफ-द रेड सन चैप्टर कास्ट (Jewel Thief: The Red Sun Chapter Cast)-

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म Jewel Thief: The Red Sun Chapter में सैफ अली खान के अलावा, ममता आनंद और रॉकी ग्रेवाल व अन्य कास्ट नजर आएँगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story